कोटा. शहर की कुन्हाड़ी पुलिस ने डकैती की साजिश के मामले (conspiracy for petrol pump loot) में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की साजिश नयाखेड़ा पेट्रोल पंप लूटने की थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार, इन बदमाशों पर पहले से 60 से अधिक मामले दर्ज हैं. सभी 6 आरोपियों को मोहनलाल सुखाड़िया योजना से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से हथियारों की खेप बरामद हुई है, जिसमें देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू, छुरा, रस्सी, बेसबॉल का डंडा व लोहे का पाइप शामिल है.
पढ़ें:Kishangarhbas Police Big Action : अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार
मामले का खुलासा करते हुए कुन्हाड़ी थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग सरकारी स्कूल के पीछे मोहनलाल सुखाड़िया योजना में स्थित एक मकान में लूट की योजना बना रहे हैं. इस पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 6 बदमाशों को पकड़ा. इनमें सलमान उर्फ शरीफ, सोनू उर्फ शाहरुख, सरफराज, शाहनवाज, करीम और आशिक शामिल थे. इनके पास से हथियार, एक चार पहिया वाहन और एक दो पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं.
पढ़ें:Sikar Police के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 7 महीने से फरार अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने पूछताछ में पेट्रोल पंप डकैती की बात स्वीकार की है. जब आरोपियों के पुलिस रिकॉर्ड की जांच की गई, तो इनमें से आरोपी तीन चाकूबाजी की वारदातों व हत्या के प्रयास में भी वांछित चल रहे हैं. इसके अलावा इन आरोपियों के खिलाफ कोटा शहर के अलग-अलग थाने में 65 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें लूट, धोखाधड़ी, मारपीट, हत्या का प्रयास, आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट व दुष्कर्म के भी शामिल हैं. सलमान उर्फ शरीफ पर शहर के अलग-अलग थानों में 25 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा अपराधी सोनू उर्फ शाहरुख पर 19, करीम उर्फ हकला पर 15, आसिफ पर दो और सरफराज और शाहनवाज पर एक-एक मुकदमा दर्ज है.