राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव: नामांकन में आवेदकों को लगानी होगी यूडी टैक्स की एनओसी, निगम में शनिवार का अवकाश निरस्त - कोटा नगर निगम चुनाव

कोटा नगर निगम के चुनाव को लेकर कोटा दक्षिण और कोटा उत्तर के आवेदकों में भागदौड़ शुरू हो गई है. इस बार सभी आवेदकों को यूडी टैक्स के बारे में एनओसी भी अपने आवेदन के साथ लगानी होगी. जिसके चलते नगर निगम में शनिवार को भी अवकाश निरस्त कर काम किया गया.

Nomination for Body Election, कोटा न्यूज
नामांकन में आवेदकों को लगानी होगी यूडी टैक्स की एनओसी

By

Published : Mar 14, 2020, 5:04 PM IST

कोटा. नगर निगम में पार्षदों के चुनाव को लेकर कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण के आवेदकों की भागदौड़ शुरू हो गई है. ऐसे में सब अपने दस्तावेज पूर्ण करने में लगे हुए हैं. इस बार सभी आवेदकों को यूडी टैक्स के बारे में एनओसी भी अपने आवेदन के साथ लगानी है. ऐसे में सभी आवेदक अब नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं.

नामांकन में आवेदकों को लगानी होगी यूडी टैक्स की एनओसी

आवेदकों के चक्कर काटने को लेकर निगम ने शनिवार को अधिकारियों का अवकाश निरस्त कर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यूनिट की एनओसी जारी करने का निर्देश दिया है. जिसके तहत नगर निगम के कार्यालय खुले रहेंगे. उनमें अधिकारी आवेदकों की समस्या का समाधान करते नजर आए. नगर निगम के उपायुक्त अशोक त्यागी ने बताया कि नगर निगम के चुनाव में आवेदकों के पास कम समय रहने से अवकाश के दिन भी निगम में काम किया जा रहा है. जिससे आवेदक अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार कर सके.

पढ़ें-नसीराबाद छावनी परिषद चुनावः मौजूदा उपाध्यक्ष योगेश सोनी क्या पुनः पहनेंगे ताज या होगा कोई और सरताज!

शुक्रवार को चार एनओसी जारी हो चुकी हैं. वहीं आज भी एनओसी बनाने का काम जारी है. नगर निगम के चुनावों की डेट की घोषणा होने के साथ ही उम्मीदवारों में दस्तावेज तैयार करने की गहमा-गहमी मची हुई है. ऐसे में निगम भी छुट्टी के दिन भी अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details