राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BITSAT 2022 : जेईई मेन्स की तर्ज पर होगी परीक्षा, नए पैटर्न के साथ दो सत्र में होगा एग्जाम... - bitsat exam 2022 update

बिटसैट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. परीक्षा (bitsat 2022 application process starts) का पहला सेशन 20 से 26 जून के बीच और दूसरा सेशन 22 से 26 जुलाई के बीच आयोजित होगा. विद्यार्थियों को दोनों सेशन में बैठने का अवसर मिलेगा. दोनों सेशन में परीक्षा देने पर उच्चतम बिटसैट स्कोर के आधार पर बिट्स में प्रवेश दिया जाएगा.

bitsat 2022 with new exam pattern
दो सत्र में होगा बिटसैट 2022

By

Published : Mar 15, 2022, 6:01 PM IST

कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE MAINS 2022) की तर्ज पर ही इस बार बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा (bitsat 2022 application process starts) आयोजित होगी. इसके लिए परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बिट्स के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि परीक्षा दो बार आयोजित होगी.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा का पहला सेशन 20 से 26 जून के बीच और दूसरा सेशन 22 से 26 जुलाई के बीच आयोजित होगा. विद्यार्थियों को दोनों सेशन में बैठने का अवसर मिलेगा.

दोनों सेशन में परीक्षा देने पर उच्चतम बिटसैट स्कोर के आधार पर बिट्स में प्रवेश दिया जाएगा. विद्यार्थी 21 मई तक बिट्स के दोनों परीक्षा सेशन के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को दोनों सेशन में आवेदन करने के लिए 5400 रुपए और छात्राओं को 4400 रुपए का भुगतान करना होगा.

पढ़ें-जेईई मेन्स और CBSE की परीक्षाएं एक साथ, विद्यार्थियों के लिए मुश्किलें बढ़ीं

परीक्षा पैटर्न में बदलाव:अमित आहूजा ने बताया कि बिटसैट 2022 परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. इस एग्जाम में 130 प्रश्न होंगे, जिसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री के 30-30 प्रश्न, मैथ्स के 40 प्रश्न, इंग्लिश प्रोफिशियंसी के 10 प्रश्न, लॉजिकल रीजनिंग के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 3 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर देने पर 1 नम्बर की निगेटिव मार्किंग रहेगी. पूरा प्रश्नपत्र 390 अंकों का होगा.

जबकि बीते साल तक बिट्स में 150 प्रश्न पूछे जाते थे और कुल पेपर 450 अंकों का होता था. ऐसे में अब विद्यार्थियों को गत वर्ष के मुकाबले 20 प्रश्न कम हल करने होंगे. बदले पैटर्न में फिजिक्स, कैमेस्ट्री के 10-10 प्रश्न, मैथ्स और इंग्लिश प्रोफिशियंसी में 5 प्रश्न कम किए गए हैं.

हालांकि लॉजिकल रिजनिंग के 10 प्रश्न बढ़ाए हैं. आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए इस वर्ष बोर्ड पात्रता को हटा दिया गया है, लेकिन बिट्स पिलानी में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स में औसतन 75 प्रतिशत अंकों की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त इन तीनों विषयों में अलग-अलग विद्यार्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना भी अनिवार्य है. यह बोर्ड पात्रता सारी कैटेगिरी के लिए समान रूप से लागू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details