राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: प्रशासन ने बंद किया परमिट देना, ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने #SendUsBackHome का छेड़ा अभियान - ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने छेड़ा अभियान

कोटा में लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों से पढ़ाई के लिए आए छात्र फंस गए हैं. वहीं मंगलवार को प्रशासन ने इन छात्रों को घर जाने की परमिशन देनी बंद कर दी है. ऐसे में इन छात्रों ने Twitter पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है. जिसमें twitter पर अब #SendUsBackHome ट्रेंड कर रहा है.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
कोटा स्टूडेंट्स ने छेड़ा अभियान

By

Published : Apr 14, 2020, 9:19 PM IST

कोटा. जिला प्रशासन ने बाहरी छात्रों को वापस अपने घर जाने के लिए परमिशन दिया था लेकिन मंगलवार से प्रशासन ने इन विद्यार्थियों को अनुमति देना बंद कर दिया. इसके बाद से ही अन्य राज्यों के छात्रों ने Twitter पर एक अभियान छेड़ दिया है. जिसको #SendUsBackHome नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत अब तक 71 हजार से ज्यादा ट्वीट कोचिंग स्टूडेंट कर चुके हैं.

कोटा स्टूडेंट्स ने छेड़ा अभियान

कोटा के कोचिंग संस्थानों में लाखों स्टूडेंट इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ये सभी लॉकडाउन के चलते जिले में फंसे हुए हैं. जिसके बाद छात्र अपने गृह नगर या प्रदेश में वापस लौटना चाहते हैं. अभी तक बाहरी छात्रों को घर जाने की परमिशन दी जा रही थी लेकिन मंगलवार से प्रशासन ने इन विद्यार्थियों को अनुमति देना बंद कर दिया.

Twitter पर ट्रेंड कर रहा #send us back home

इसके बाद इन विद्यार्थियों ने खुद ही ट्विटर पर एक अभियान छेड़ दिया है. कोटा में पढ़नेवाले इन छात्रों ने #SendUsBackHome का ट्वीट करना शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत अब तक 71 हजार से ज्यादा ट्वीट कोचिंग स्टूडेंट कर चुके हैं.

एक के बाद एक छात्र कर रहे ट्वीट

इन छात्रों में अधिकांश पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के छात्र शामिल हैं. ये सभी छात्र लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने से परेशान हैं.

लॉकडाउन की वजह से फंसे छात्र

पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

वहीं मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में कोचिंग स्टूडेंट कई किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर अनुमति उन्हें नहीं मिली. जिसके बाद यहां से छात्र निराश ही वापस लौट गए हैं.

अब तक 71 हजार ट्वीट हो चुके हैं

अनुमति मिल गई, करेक्शन भी नहीं हो रहा है

कई कोचिंग छात्रों को अनुमति मिल गई है लेकिन अब या तो वाहन चालक जाने को तैयार नहीं है या फिर वाहन का नंबर गलत डल गया है. ऐसे में उन्हें बदलाव करवाना है लेकिन अनुमति बंद हो जाने के चलते अब यह कार्य भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अनुमति होते हुए भी यह छात्र घर नहीं जा पा रहे हैं.

पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details