कोटा. जिला प्रशासन ने बाहरी छात्रों को वापस अपने घर जाने के लिए परमिशन दिया था लेकिन मंगलवार से प्रशासन ने इन विद्यार्थियों को अनुमति देना बंद कर दिया. इसके बाद से ही अन्य राज्यों के छात्रों ने Twitter पर एक अभियान छेड़ दिया है. जिसको #SendUsBackHome नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत अब तक 71 हजार से ज्यादा ट्वीट कोचिंग स्टूडेंट कर चुके हैं.
कोटा के कोचिंग संस्थानों में लाखों स्टूडेंट इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ये सभी लॉकडाउन के चलते जिले में फंसे हुए हैं. जिसके बाद छात्र अपने गृह नगर या प्रदेश में वापस लौटना चाहते हैं. अभी तक बाहरी छात्रों को घर जाने की परमिशन दी जा रही थी लेकिन मंगलवार से प्रशासन ने इन विद्यार्थियों को अनुमति देना बंद कर दिया.
इसके बाद इन विद्यार्थियों ने खुद ही ट्विटर पर एक अभियान छेड़ दिया है. कोटा में पढ़नेवाले इन छात्रों ने #SendUsBackHome का ट्वीट करना शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत अब तक 71 हजार से ज्यादा ट्वीट कोचिंग स्टूडेंट कर चुके हैं.
इन छात्रों में अधिकांश पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के छात्र शामिल हैं. ये सभी छात्र लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने से परेशान हैं.