कोटा.देवउठनी ग्यारस 25 नवंबर को अबूझा सावा माना जाता है. ऐसे में सैकड़ों शादियां कोटा में होती हैं. इस बार भी ऐसा ही है. इन शादियों के कार्यक्रम अभी से शुरु हो गए हैं. ऐसे में कोविड-19 संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है.
दरअसल, राज्य सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है. शादी में 100 लोगों से ज्यादा एकत्रित नहीं होंगे. इस संबंध में सभी एसडीएम और अन्य अधिकारियों को भी पाबंद किया गया है. कोटा जिला प्रशासन ने शहर के वैवाहिक स्थलों, सामाजिक भवनों, मैरिज गार्डन और होटल्स में होने वाली शादियों के लिए भी तैयारी पूरी रखी है. वहीं, 15 मजिस्ट्रेट इसके लिए तैनात कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःगहलोत सरकार सख्त! अब छोटे बाबू से लेकर बड़े साहब को करनी होगी संपत्ति सार्वजनिक, ये है वजह
लाडपुरा के एसडीएम दीपक मित्तल भी शहर के कई वैवाहिक स्थलों पर पहुंचे और वहां आयोजनकर्ताओं को हिदायत दी. उनके साथ उनकी पूरी टीम मौजूद थी. साथ ही विभिन्न स्थलों पर ज्यादा भीड़ होने पर वीडियोग्राफी भी उन्होंने करवाई. इसके अलावा निगरानी रखने के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं, जिनमें अभियंताओं और पटवारी की ड्यूटी लगाई है.