कोटा. पड़ौसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में वैट की दर ज्यादा होने के विरोध में 23 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप डीलर हड़ताल पर रहेंगे. इसके चलते कोटा संभाग के चारों जिला कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ के 300 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. जिसमें बुधवार सुबह 6 बजे से 24 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक फ्यूल नहीं भरा जाएगा.
पेट्रोल पंपों की 23 को रहेगी हड़ताल कोटा पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी कम है. वहां वेट कम होने के चलते वहां पर सस्ता पेट्रोल-डीजल लोगों को मिल जाता है, ऐसे में राजस्थान के 22 जिलों के पेट्रोल पंप मालिकों को नुकसान हो रहा है.
इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल की रेट में अंतर होने से लोग सीमा पार जाकर पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं. इससे प्रदेश के पेट्रोल पंप डीलर्स में आक्रोश व्याप्त है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जाए और पेट्रोलियम कंपनियां सी फॉर्म पर तेल राजस्थान की इंडस्ट्री को सप्लाई करती है, इसका भी वह विरोध कर रहे हैं.
पढ़ेः नगर निकाय चुनाव : 49 नगरीय निकायों की अंतिम मतदाता सूची जारी, 32 लाख 99 हजार 337 मतदाता करेंगे मतदान
हाड़ौती में एक दिन में 10 लाख लीटर पेट्रोल और 20 लाख लीटर डीजल की खपत होती है और करीब प्रतिदिन 15 लाख वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरा जाता है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस हड़ताल में साथ दें और 22 अक्टूबर को ही अपने फ्यूल को भरवा ले. जिससे किसी को भी परेशानी नहीं हो. बेदी ने यह भी कहा कि हड़ताल के चलते आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा है. जिनमें एंबुलेंस और दमकल शामिल है.