कोटा. जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 2021 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को मॉकसीट अलॉटमेंट-2 का परिणाम जारी कर दिया गया. मॉकसीट अलॉटमेंट-2(Mock Sheet Allotment-2) में 1 लाख 44 हजार 603 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इन विद्यार्थीयों ने कुल 1 करोड़ 51 लाख 98 हजार 602 च्वॉइस भरी है. इन आंकड़ों के अनुसार औसतन प्रति विद्यार्थी की ओर से 100 से अधिक च्वॉइस भरी गई. मॉकसीट अलॉटमेंट-2 का परिणाम जारी होने के बाद सीट-अलॉटमेंट में सफल विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे हैं. सीट-अलॉटमेंट में असफल विद्यार्थियों को निराशा हुई.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को सीट-अलॉट नहीं हुई है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि मॉक शीट अलॉटमेंट-2 (Mock Sheet Allotment-2) सिर्फ इंडिकेटिव है, यानि विद्यार्थी को मिल सकने वाली इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर सीट की केवल संभावना है. इस राउंड में इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर सीट अलॉट नहीं होने पर विद्यार्थी विशेषज्ञों की राय लेकर चॉइस-फिलिंग के प्राथमिकता में परिवर्तन करें. चॉइस-फिलिंग के प्रायरिटी-ऑर्डर में परिवर्तन करने के लिए विद्यार्थियों के पास 25 अक्टूबर तक का समय है. JoSAA 2021 काउंसलिंग शेड्यूल के आधार पर चॉइस फिलिंग और लाकिंग की 25 अक्टूबर अंतिम तारीख है.