राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE ADVANCED प्रवेश पर JIC रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली जोन टॉप पर, वजह है कोटा - ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी

बीते तीन साल की परीक्षा की रिपोर्ट हाल ही में ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने जारी की थी. जिसमें सामने आया है कि बीते तीन साल में आईआईटी संस्थानों में प्रवेश को लेकर दिल्ली जोन से जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी सर्वाधिक सफल हुए हैं.

JEE ADVANCED
JIC रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली जोन टॉप पर

By

Published : Aug 24, 2022, 9:45 AM IST

कोटा.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के बीटेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक व डुएल डिग्री कोर्सेज की लगभग 16 हजार सीटों पर प्रवेश जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के 28 अगस्त को दो पारियों में होनी है (Jee Advanced Exam 2022). एडमिट कार्ड 23 अगस्त सुबह 10 बजे जारी होंगे. इस बीच जेआईसी रिपोर्ट चर्चा में है. बीते तीन साल की परीक्षा की रिपोर्ट हाल ही में ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी (जेआईसी) ने जारी की थी. जिसमें सामने आया है कि बीते तीन साल में आईआईटी संस्थानों में प्रवेश को लेकर आईआईटी दिल्ली जोन से जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी सर्वाधिक सफल हुए हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रवेश में सफलता के आंकड़ों में कुल कैंडिडेट्स की संख्या और मेल-कैंडिडेट्स की संख्या शामिल है. अगर फीमेल कैंडिडेट्स के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सर्वाधिक सफलता आईआईटी हैदराबाद / मद्रास जोन की हिस्से में आई है. ये कहा जा सकता है कि आईआईटी संस्थानों में प्रवेश को लेकर दक्षिण भारतीय लड़कियों का सफलता प्रतिशत देश में सर्वाधिक है. देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी दिल्ली जोन से सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की सर्वाधिक सफलता में राजस्थान की भी बड़ी भूमिका है.

क्या कहते हैं पिछले 3-वर्षों के आंकड़े?:

- साल 2021 में टोटल कैंडिडेट्स और मेल कैंडिडेट्स के आधार पर सर्वाधिक प्रवेश आईआईटी दिल्ली जोन से हुए हैं. इनमें टोटल कैंडिडेट्स 3,280 थे, जिनमें मेल कैंडिडेट्स 2,716 थे. जबकि फीमेल कैंडिडेट्स के आधार पर सर्वाधिक प्रवेश आईआईटी हैदराबाद जोन से कुल 846 है.

- साल 2020 में टोटल कैंडिडेट्स 3383 और मेल कैंडिडेट्स 2,783 सर्वाधिक प्रवेश आईआईटी दिल्ली जोन से है. फीमेल कैंडिडेट्स का सर्वाधिक चयन आईआईटी मद्रास जोन से हुआ संख्या रही 880.

- साल 2019 में टोटल कैंडिडेट्स 3,648 और मेल कैंडिडेट्स 3,111. इस आधार पर सर्वाधिक प्रवेश आईआईटी दिल्ली जोन से ही हुआ. फीमेल कैंडिडेट के मामले में हैदराबाद जोन अव्वल रहा. यहां से 716 का चुनाव हुआ.

पढ़ें-जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में 30 फीसदी अंक पर भी मिला IIT में प्रवेश, 100 नम्बर पर भी मिल रही सीट

सर्वाधिक सफल जोन दिल्ली:

- 2021 में 3,280 स्टूडेंट्स के साथ प्रथम स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन रहा , 3100 के साथ द्वितीय स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जोन और 2,969 के साथ तृतीय स्थान पर आईआईटी बॉम्बे रहा.

- 2020 में पहले स्थान पर आईआईटी दिल्ली 3,383 के साथ, दूसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास जोन 3099 और तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे जोन 2,797 विद्यार्थियों के साथ रहा.

- 2019 में 3,648 विद्यार्थियों के साथ आईआईटी दिल्ली जोन पहले स्थान पर, द्वितीय स्थान पर हैदराबाद 2,963 सफल अभ्यर्थियों के साथ और तीसरे स्थान पर 2088 के साथ आईआईटी बॉम्बे रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details