कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की लेटलतीफी के चलते देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन की तारीखों में बदलाव हो सकता है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए 7 से 11 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration of JEE Advanced) होना था. इसमें किन विद्यार्थियों को आवेदन करना है, यह जेईई मेन परीक्षा के परिणाम पर निर्भर है। इसी परिणाम की ऑल इंडिया रैंक से टॉपर 2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई माना जाएगा. इसके लिए जेईई मेन का परिणाम 6 अगस्त को जारी होना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर एडवांस के रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाएंगे.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन 2022 की परीक्षा 30 जुलाई को संपन्न हो गई. जिसके बाद विद्यार्थियों को प्रोविजनल आंसर की, रिकॉर्डर रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्रों का 3 अगस्त को जारी हो गए थे. इन पर आपत्ति 5 जुलाई शाम 5 बजे तक दर्ज स्टूडेंट्स को करानी थी. इन आपत्तियों का एनटीए के एक्सपर्ट निस्तारण करेंगे, जिसके बाद ही रिजल्ट जारी होगा. यह 24 घंटे में यह संभव नहीं होगा, ऐसे में जब यह क्लियर नहीं होगा कि किन बच्चों का चयन हुआ है, फॉर्म भरने का प्रोसेस कैसे शुरू होगा. इसके लिए जेईई मेन का रिजल्ट व ऑल इंडिया रैंक जारी करना जरूरी है.