कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जुलाई सेशन (JEE MAIN 2022) के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पांस बुधवार देर रात जारी कर दिए थे. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट ने प्रश्न पत्रों और आंसर की का मिलान किया है. जिसके आधार पर 25 प्रश्नों में गड़बड़ी मिली है. वहीं 6 प्रश्नों पर बोनस की मांग भी की है.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि प्रश्न पत्र और आंसर की जारी होने के बाद एक्सपर्ट फैकल्टी की एक टीम बनाकर जांच करवाई गई. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स तीनों विषय के एक्सपर्ट शामिल थे. जांच में केमिस्ट्री के 12 प्रश्नों पर आपत्ति और एक पर बोनस अंक की मांग की गई है. इसके साथ ही मैथमेटिक्स के 11 प्रश्नों पर आपत्ति और 5 पर बोनस अंक और फिजिक्स के 2 प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग की गई है.
10 में से 9 पारियों के प्रश्न पत्र में मिली गड़बड़ी:डॉ. माहेश्वरी में बताया कि 5 दिनों में 10 पारियों में परीक्षा आयोजित हुई थी. इनमें 9 पारियों के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी सामने आई है. केवल 28 जुलाई को सुबह की पारी के प्रश्न पत्र में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. एग्जाम में पूछे गए 15 सवाल ऐसे थे, जिनके जवाब एनटीए की जारी आंसर की में गलत थे. इसके अलावा कुल 6 सवालों को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया गया है. इसके अलावा 4 सवाल ऐसे थे, जिनमें एनटीए की आंसर के अतिरिक्त भी आंसर हो सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने प्रश्नपत्र का अध्ययन कर आंसर की तैयार की जा चुकी है. स्टूडेंट्स अपनी आंसर की का मिलान कर सकते हैं. एनटीए ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए स्टूडेंट्स को शुक्रवार शाम 5 बजे तक का समय दिया है.