राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के 25 प्रश्नों पर आपत्ति, 6 पर बोनस अंक की मांग

एनटीए ने जेईई मेन 2022 जुलाई सेशन की परीक्षा की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, प्रोविजनल उत्तर तालिका और प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. इसके बाद कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टी (JEE MAIN 2022) टीम ने आंसर की और प्रश्न पत्रों के मिलान में 25 प्रश्नों में गड़बड़ी होने की बात कही है. वहीं 6 प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग भी की है.

JEE MAIN 2022
जेईई मेन जुलाई सेशन

By

Published : Aug 4, 2022, 8:55 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जुलाई सेशन (JEE MAIN 2022) के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पांस बुधवार देर रात जारी कर दिए थे. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट ने प्रश्न पत्रों और आंसर की का मिलान किया है. जिसके आधार पर 25 प्रश्नों में गड़बड़ी मिली है. वहीं 6 प्रश्नों पर बोनस की मांग भी की है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि प्रश्न पत्र और आंसर की जारी होने के बाद एक्सपर्ट फैकल्टी की एक टीम बनाकर जांच करवाई गई. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स तीनों विषय के एक्सपर्ट शामिल थे. जांच में केमिस्ट्री के 12 प्रश्नों पर आपत्ति और एक पर बोनस अंक की मांग की गई है. इसके साथ ही मैथमेटिक्स के 11 प्रश्नों पर आपत्ति और 5 पर बोनस अंक और फिजिक्स के 2 प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग की गई है.

पढ़ें. JEE MAIN 2022: ड्रॉप किए गए चारों सवाल मैथमेटिक्स से, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नों में NTA ने नहीं मानी गड़बड़ी

10 में से 9 पारियों के प्रश्न पत्र में मिली गड़बड़ी:डॉ. माहेश्वरी में बताया कि 5 दिनों में 10 पारियों में परीक्षा आयोजित हुई थी. इनमें 9 पारियों के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी सामने आई है. केवल 28 जुलाई को सुबह की पारी के प्रश्न पत्र में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. एग्जाम में पूछे गए 15 सवाल ऐसे थे, जिनके जवाब एनटीए की जारी आंसर की में गलत थे. इसके अलावा कुल 6 सवालों को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया गया है. इसके अलावा 4 सवाल ऐसे थे, जिनमें एनटीए की आंसर के अतिरिक्त भी आंसर हो सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने प्रश्नपत्र का अध्ययन कर आंसर की तैयार की जा चुकी है. स्टूडेंट्स अपनी आंसर की का मिलान कर सकते हैं. एनटीए ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए स्टूडेंट्स को शुक्रवार शाम 5 बजे तक का समय दिया है.

केमिस्ट्री:

  • 25 जुलाई को सुबह की पारी में कार्बोक्सिलिक एसिड एवं शाम की पारी में सरफेस कैमिस्ट्री व एटोमिक स्ट्रक्चर का प्रश्न
  • 26 जुलाई को सुबह की पारी में इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री व शाम की पारी में जनरल ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री
  • 27 जुलाई को सुबह की पारी में जनरल ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री व कॉर्डिनेशन केमिस्ट्री और शाम की पारी में लिक्विड सॉल्यूशन
  • 28 जुलाई को शाम की पारी में एफ ब्लॉक के प्रश्न को चैलेंज व पॉलीमर के एक प्रश्न में बोनस अंक की मांग
  • 29 जुलाई सुबह की पारी में सॉलिड स्टेट एवं शाम की पारी में स्टोइकियोमेट्री.

पढ़ें. JEE ADVANCED 2022: विदेशी छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू, सवाल- क्या 100 का आंकड़ा भी पार होगा!

मैथमेटिक्स:

  • 25 जुलाई को सुबह की पारी में कॉम्पलेक्स नंबर और थ्री-डी के एक प्रश्न को बोनस अंक व वेक्टर्स और थ्री-डी के एक-एक प्रश्न को चैलेंज
  • 26 जुलाई को शाम की पारी में बाइनोमियल थ्योरम व थ्री डी के प्रश्न को चैलेंज
  • 27 जुलाई को शाम की पारी में क्वाड्रेटिक व वेक्टर्स के एक-एक प्रश्न को बोनस अंक
  • 28 जुलाई को शाम की पारी में हुए मैथ्स के पेपर में वेक्टर्स के एक प्रश्न को चैलेंज व मैथेमेटिकल रीजनिंग के एक प्रश्न को बोनस अंक
  • 29 जुलाई को शाम की पारी में मेट्रिक्स के एक प्रश्न को चैलेंज

फिजिक्स:

  • 26 जुलाई को सुबह की पारी में एनएलएम के एक प्रश्न
  • 27 जुलाई सुबह की पारी में ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details