कोटा. शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर फेल्ड ट्रांजेक्शन कर उनमें से नगदी ले जाने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से एक अलग तरह के औजार भी मिले हैं, जिनके जरिए यह एटीएम से राशि की निकासी कर लेते थे.
गिरोह ने देशभर के कई बैंकों के एटीएम में छेड़छाड़ कर फेल्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लाखो रुपयों का नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी एटीएम में डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन करते थे, लेकिन एटीएम में कोई नहीं होने पर लोहे का उपकरण लगाकर ट्रांजेक्शन फेल बताते थे. इस दौरान एटीएम मशीन में फसें नोट को खिंचकर निकाल लिया जाता था. कोटा के एटीएम में इन चोरों ने करीब पौने दो लाख रुपए निकाले थे. शर्टर असेम्बली (जहां से रुपए निकलते है) को तोड़कर एटीएम मशीन में भी नुकसान किया गया है.
पढ़ें-जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा: रस्सी के सहारे पहुंचाई जा रही पानी की बोतलें और बिस्किट
पहले करते थे 500 का ट्रांजैक्शन,औजार में फंसा कर निकालते थे पैसा
आरोपी एटीएम मशीन में पैसा है या नहीं पहले इसकी जानकारी के लिए 500 रुपए का ट्रांजैक्शन करते हैं. यह राशि निकल जाने के दौरान ही यह एटीएम के पैसा निकालने वाली जगह पर औजार को मिला देते हैं. बाद में हर बार 19500 रुपए का ट्रांजैक्शन यह करते हैं, जिसमें मशीन पैसा गिनती है और बाहर लेकर भी आती है, लेकिन नोट इनके औजार में फंस जाते हैं. मशीन में फंसा रखे औजार के चलते पैसे बाहर नहीं आते हैं और ट्रांजैक्शन फेल्ड हो जाने पर वापस खाते में पैसा चला जाता है, जबकि यह लोग अपने औजार में फंसे हुए पैसों को बाहर निकाल लेते हैं.