कोटा. इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) का आयोजन ऑनलाइन मोड पर 12 से 21 दिसंबर के बीच किया जाएगा. इसमें 6 सदस्यीय भारतीय टीम भाग लेगी. इसकी जानकारी होमी जहांगीर भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) मुंबई की ऑफिशियल वेबसाइट पर रविवार को जारी कर दी गई है.
आईजेएसओ में भाग लेने वाली टीम के सदस्यों की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. नई चयन प्रक्रिया के तहत इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड क्वालीफायर के परीक्षा परिणाम से 35 सफल विद्यार्थियों का चयन किया गया है. सफल विद्यार्थियों की सूची एचबीसीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड पढ़ें- नरेंद्र शर्मा का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, नीली जर्सी में ओपनिंग करते आएंगे नजर
इसमें 35 सफल विद्यार्थियों के लिए आगामी 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच ओरियंटेशन कैंप का आयोजन होगा. ओरियंटेशन कैंप में लेक्चर्स, ट्यूटोरियल्स व एक्सपेरिमेंटल ओरियंटेशन सेशंस आयोजित किए जाएंगे. ओरियंटेशन कैंप की समाप्ति के बाद यह 35 विद्यार्थी जूनियर साइंस ओलंपियाड सिलेक्शन टेस्ट (जेएसओएसटी) में भाग लेंगे.
जेएसओएसटी का आयोजन 23 व 24 अक्टूबर को किया जाएगा. इन टेस्ट में अर्जित अंकों को 60 व जूनियर साइंस ओलंपियाड क्वालीफायर में अर्जित अंकों को 40 फीसदी वेटेज देकर मेरिट सूची का निर्माण किया जाएगा. जिसके आधार पर आईजेएसओ में भाग लेने वाली टीम के सदस्यों का चयन होगा.