कोटा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 253 पर पहुंच गई है, सोमवार को 3 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 1 पुरुष जो की कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में सब्जी बेचने का काम करता था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. नए मामलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. ये मरीज पाटनपोल, गुलाब बाड़ी और टिंबर मार्केट के निवासी हैं. गुलाब बाड़ी में 23 साल की गर्भवती महिला, टिंबर मार्केट की रहने वाली 35 साल की महिला और पाटनपोल में 30 साल का व्यक्ति संक्रमित पाया गया है.
पढ़ें:अलवर में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, रैंडम जांच में होगी बढ़ोतरी
गुलाब बाड़ी में 23 साल की गर्भवती महिला कोरोना से संक्रमित मिली है. महिला के परिजनों के मुताबिक रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल में ही वो अपना उपचार करवा रही थी. 6 मई को रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल में उपचार के लिए गई थी. तब चिकित्सकों ने डिलीवरी से पहले कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा था. ऐसे में ही उन्होंने जांच करवाई और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर्स ने जून माह में उसकी डिलीवरी डेट बताई है और वो डॉक्टर को दिखाने के अलावा बीते एक महीने से घर के बाहर नहीं गई है.