राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः आवारा जानवर के टक्कर से महिला की मौत - news of khandgaon

आवारा मवेशियों से होने वाले सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. देवली थाना क्षेत्र में खण्डगांव के पास मेन रोड पर दो गायों के लड़ते हुए सड़क पर आ जाने के दौरान प्रेम नगर निवासी सीमा बाई गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है.

collision with stray animals, kota woman died due to collision, कोटा में आवारा जानवरों का आतंक

By

Published : Aug 13, 2019, 11:30 PM IST

कोटा.इन दिनों सड़कों पर आवारा जानवरों के रूप में मानो यमराज विचरण कर रहे हों. बीते तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है.

आवारा जानवर के टक्कर से महिला की मौत

वहीं एक मामला देवली थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां खंडगांव के पास मेन रोड पर दो गायें लड़ते-लड़ते अचानक सड़क पर आ गईं. इस दौरान वहां से गुजर रही प्रेम नगर निवासी सीमा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः VIP एरिया से चंदन के पेड़ काट ले गए तस्कर...अधिकारियों में मचा हड़कम्प

मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. देवली थाना पुलिस का कहना है कि प्रेम नगर निवासी सीमा बाई बाइक पर बैठ कर अंता जा रही थी. अचानक खण्ड गांव के पास दो गायें लड़ती हुई बाइक के सामने आ गईं, जिससे बाइक गिरने से सीमा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः कोटा: खाद्य सुरक्षा टीम ने चार दुकानों से लिए नमूने, एक दर्जन दुकानों का किया निरीक्षण

आवारा मवेशियों के टकराने से आए दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं. फिर भी प्रशासन आंखे मूंदे बैठा हुआ है. वहीं नगर निगम के बड़े-बड़े दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details