कोटा. देश की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में विद्यार्थियों को इस बार कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे. इस बार विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं के अंक तालिका के साथ-साथ एक केटेगरी संबंधित दस्तावेज भी देने होंगे. ऐसे में इस वर्ष की ईडब्ल्यूएस, ओबीसी विद्यार्थियों को संस्थानों में प्रवेश के लिए अपना कैटेगरी दस्तावेज 1 अप्रैल 2021 का बनवाना होगा.
अपलोड करना होगा कैटेगरी दस्तावेज
जेईई एडवांस के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार विद्यार्थियों को यह सभी कैटेगरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. कोटा की निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यह उचित समय है, जब विद्यार्थियों को अपने कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज तैयार करवा लेने चाहिए। ताकि आवेदन व काउंसलिंग व प्रवेश के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड के ब्रोशर में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाया जाता है, तो विद्यार्थी को अंडरटेकिंग के माध्यम से आवेदन कर सकता है और अपने कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन जोसा काउंसलिंग के दौरान कॉलेज आवंटन के पश्चात रिपोर्टिंग के समय दे सकता है.
पढ़ें:Special: 20 लाख विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर, उच्च शिक्षा की परीक्षा पर संशय बरकरार