राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज में भरा बरसात का पानी...अधीक्षक ने लिया स्थिति का जायजा - water

मानसून की पहली बारिश में ही सरकारी तंत्र के बिगडे़ हालात नजर आए. न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जगह-जगह पानी भरने से मरीज व स्टाफ परेशान होते रहे. वहीं अधीक्षक ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकरियों को पानी की निकासी के लिए निर्देश दिए.

मरीज परेशान

By

Published : Jul 4, 2019, 5:07 PM IST

कोटा. शहर में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के सरकारी तंत्र को अस्त व्यस्त कर दिया. वहीं न्यू मेडिकल कालेज अस्पताल में बारिश से ट्रोमा वार्ड, प्रसूता वार्ड के लेबररूम में पानी आने से करंट दौड़ गया.

बारिश के पानी से कमरा नंबर 10 में चल रहे कार्डियोलोजिस्ट वार्ड में पानी भरने से दिखाने आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल के कई वार्डो में पानी टपकता नजर आया.

मूसलाधार बारिश से अस्पताल में भरा पानी

अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है. साथ ही मौके पर अधिकारियों को पानी की निकासी के निर्देश दिए हैं. बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह पानी के भराव से लोग परेशान होते रहे. वहीं सरकारी अधिकारी चेन की नींद सोते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details