कोटा. जयपुर की अल्बर्ट हॉल की तर्ज पर कोटा के गवर्नमेंट कॉलेज की बिल्डिंग को भी तैयार किया गया है. गवर्नमेंट कॉलेज की बिल्डिंग पहले से ही हेरिटेज लुक में बनी हुई है, लेकिन वहां पर बीते कई सालों से कॉलेज ही संचालित हो रहा था. ऐसे में उस बिल्डिंग की स्थिति जीण शीर्ण भी हो गई थी, पर्याप्त मेंटेनेंस भी नहीं हो पा रहा था.
प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा रहे हैं. इसके साथ ही कोटा को पर्यटन सिटी के रूप में विकसित भी किया जा रहा है. ऐसे में गवर्नमेंट कॉलेज की हेरिटेज बिल्डिंग का भी नक्शा बदल दिया है. नगर विकास न्यास से करोड़ों रुपए खर्च कर इस बिल्डिंग को तैयार किया गया है और आज रोशनी से इसे सराबोर भी किया गया. जिसके बाद इसके फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
घंटाघर से स्टेशन रोड जाने वाले मार्ग पर यह बिल्डिंग स्थित है, लेकिन पहले लोगों का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाती थी. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर कोटा के विकास कार्यों में कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे अनूप भरतरिया के सुझाव पर ही इस बिल्डिंग को तैयार किया गया है. सड़क से गुजरने वाले लोगों को यह बिल्डिंग साफ नजर आ सके ऐसी व्यवस्था भी की गई है. साथ ही यहां पर लाखों रुपए का खर्चा कर लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है.
पढ़ें- रणथंभौर में रात में ट्राइग्रेस का वीडियो बनाया....सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल