राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हरियाणा से गिरफ्तार कर ले जा रही गोवा पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदा धोखाधड़ी का आरोपी

धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा से गिरफ्तार किए एक आरोपी को गोवा पुलिस ट्रेन से लेकर जा रही थी. गुडला जंक्शन के नजदीक ट्रेन से कूद गया. बाद में गोवा पुलिस ने पहले ट्रेन में उसे चेक किया. इसके बाद कोटा स्टेशन पर जीआरपी थाने में आकर इसकी सूचना दी. इसी दौरान आरपीएफ ने भी एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होकर ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी दी, जिसकी पहचान पकड़े गए आरोपी के रूप में हुई.

धोखाधड़ी का मामला  कोटा रेलवे स्टेशन  कोटा जीआरपी  आरपीएफ  ट्रेन से कूदा व्यक्ति  क्राइम इन कोटा  कोटा न्यूज  kota news  man who jumped from a train  RPF  Kota GRP  fraud case
गंभीर रूप से हुआ घायल

By

Published : Feb 21, 2021, 9:35 AM IST

कोटा.गोवा पुलिस (Goa Police) ने धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा से गिरफ्तार किए एक आरोपी को ट्रेन से लेकर जा रही थी. आरोपी गुडला जंक्शन के नजदीक ट्रेन से कूद गया. बाद में गोवा पुलिस ने पहले ट्रेन में उसे चेक किया. इसके बाद कोटा स्टेशन पर जीआरपी थाने में आकर इसकी सूचना दी. इसी दौरान आरपीएफ ने भी एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होकर ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी दी, जिसकी पहचान गिरफ्तार किए गए आरोपी के रूप में हुई. हालांकि, वह इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसके बाद उसे एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार गोवा की साउथ गोवा डिस्ट्रिक्ट के पोंडा पुलिस स्टेशन पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा के भिवानी जिले के खेरपुरा से शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसको पहले दिल्ली लाया गया. दिल्ली से शनिवार को हजरत निजामुद्दीन मडगांव कोविड- 19 एसी स्पेशल ट्रेन से गोवा ले जाया जा रहा था. आरोपी के साथ गोवा पुलिस के सब इंस्पेक्टर विभनव शिरोडकर और तीन कांस्टेबल साथ थे, जो कि सेकेंड एसी में सफर कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:आगरा जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे नाबालिग को चाइल्ड लाइन ने बताया भिखारी, नोटिस जारी

कोटा के पहले गुडला स्टेशन के नजदीक सुबह 11:15 बजे के आसपास जैसे ही ट्रेन आई, आरोपी ने बाथरूम का बहाना बनाकर ट्रेन से कूद गया. पुलिस को इसकी भनक कोटा जंक्शन आने पर ही लगी. ऐसे में उसकी तलाश स्टेशन पर सभी कोचों में की गई, लेकिन ट्रेन तब तक रवाना हो चुकी थी और जब तक उसे तलाशते हुए ट्रेन रामगंजमंडी पहुंच गई. ऐसे में सब इंस्पेक्टर विभनव शिरोडकर ने गार्ड को बोलकर ट्रेन रुकवाई और खुद ट्रेन से उतरे. इसके बाद वे वापस कोटा आए और यहां पर जीआरपी पुलिस को इस संबंध में सूचना दी.

यह भी पढ़ें:टिकट के लिए कहा तो आग बबूला हुआ पुलिसकर्मी, बस कंडक्टर के साथ की अभद्रता... वीडियो वायरल

जब उन्होंने जीआरपी थाना पुलिस को इस संबंध में बताया, इसी दौरान आरपीएफ से भी एक सूचना एक गुडला के नजदीक एक व्यक्ति ट्रैक के पास में पड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस जब वहां पर पहुंची तो वह शमशेर ही निकला, जो की गंभीर रूप से घायल था. उसे एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है. वहीं गोवा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर विनोद शिरोडकर ने भी आरोपी शमशेर के खिलाफ एक रिपोर्ट जीआरपी थाना पुलिस को दी है, जिसमें झांसा देकर ट्रेन से गायब हो जाना और फिर कूदने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details