कोटा.विश्वविद्यालय खेल संकुल में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय के पांच दिवसीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया. सोमवार को खेल का शुभारंभ खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से किया गया.
पांच दिवसीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज कोटा यूनिवर्सिटी में इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता में कोटा यूनिवर्सिटी स्वर्ण पदक जीता था. जो कि राजस्थान के इतिहास में किसी भी यूनिवर्सिटी की तरफ से लिया गया प्रथम स्वर्ण पदक है. पांच दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में कोटा यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक की दावेदारी की है.
पढ़ेंः बड़ी मुश्किल से सत्ता में आई बीजेपी को राज का चस्का चढ़ गया: अशोक चांदना
बता दें कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीन राज्यों से आई 87 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस दौरान राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई. मुख्य अतिथि के रूप में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने संबोधन में कहा कि इस बार राजस्थान सरकार की ओर से इस सत्र में सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी. जिनमें से 1500 सींटे खेल कोटे में होंगी.
पढ़ेंः जनता के बीच पुलिस की जनसहभागिता बढ़ाने के लिए 'पुलिस मित्र' कार्यक्रम का आयोजन
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, खेल आयोजन समिति और डायरेक्टर स्पोर्ट्स कोटा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजय सिंह ने बताया कि 87 टीम का चयन हुआ था जिनमें से 51 टीमें प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए कोटा विश्वविद्यालय खेल संकुल पहुंच गई. बाकी टीमें मंगलवार तक कोटा पहुंच जाएंगी. कोटा विश्वविद्यालय की ओर से टीमों के लिए उपयोग व्यवस्था की गई है. जिसमें ठहरने, खाने और मेडिकल से संबंधित सुविधाएं मिलेंगी.