कोटा.जिले में अपने पड़ोसी पर कार खड़ी करने को लेकर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद की.
बता दें की दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में कार खड़ी करने के मामले को लेकर झगड़े में युवक ने दूसरे युवक पर फायरिग कर दी थी. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. जिसमे पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये.
कोटा में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी पर फायरिंग इस पर वक्फ नगर निवासी शहजाद हुसैन ने थाने में मामला दर्ज कराया की जाकिर, जाहिर साबिर और शानू उर्फ ताहिर स्टील फेब्रिकेशन की दुकान लगा रखी है. जिन से कार खड़ी करने के मामले में झगड़ा हो गया जिसपर शानू उर्फ ताहिर ने पिस्टल निकाल निशाना साधकर फायर कर दिया इस पर वह निशाना चूक गया जिससे में बाल बाल बच गया.
पढ़ें:कोटा: निर्देश के बावजूद अभी तक नहीं हटे कई ट्रेनों से पर्दे
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के आधार पास मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने 12 घंटे में मुख्य आरोपी शानू उर्फ ताहिर सहित तीनों भाई जाकिर, जाहिर और साबिर को सुभाष नगर कुन्हाड़ी में पुराने मकान में दबिश देकर गिरफ्तार किया. चारो भाईयों पहले से ही काफी आपराधिक मामले दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.