कोटा.शहर के झालावाड़ रोड पर बुधवार देर रात एक कार में आग लग गई. आनन-फानन में कार सवार दोनों युवक नीचे उतरे. उन्होंने कार में मौजूद पानी की बोतल और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. आग लगने के 2 मिनट बाद गाड़ी आग का गोला बन गई.
पढ़ें- बीकानेर: एयरफोर्स स्टेशन के पास मिला था बम, सेना ने किया डिस्पोज
घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन की दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. दमकल ने मौके पर आकर आग को बुझा दिया. आग लगने की सूचना पर विज्ञान नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और एहतियात बरतते हुए विज्ञान नगर की तरफ से एरोड्रम जाने वाले रास्ते को बंद करवा दिया.
कोटा की सड़क पर 'द बर्निंग कार' विज्ञान नगर थाने के हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि निजी बैंक में काम करने वाले महावीर नगर प्रथम निवासी चेतन चेजारा और उनके साथी लव शर्मा भामाशाह मंडी की तरफ से एरोड्रम आ रहे थे. जब वे कार लेकर एयरपोर्ट के सामने से गुजर रहे थे तभी उन्हें गाड़ी में से कुछ जलने की बदबू आई और जब दोनों ने देखा तो स्टेरिंग के नीचे वायरिंग में स्पार्किंग हो रही थी. इसके बाद दोनों नीचे उतर गए और आग बुझाने की कोशिश की.
चेतन चेजारा का कहना है कि उन्हें 2 मिनट भी पूरे नहीं हुए थे कि भीषण आग कार ने पकड़ ली और इसके बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सीएनजी किट भी नहीं लगा हुआ था. पुलिस ने विज्ञान नगर से एरोड्राम जाने वाले मार्ग को बंद करवा दिया, लेकिन दूसरी तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.