राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजब गजब: कोटा में फर्जी पत्रकार बन लॉकडाउन के दौरान जुटाई भीड़, लोगों को गुमराह कर यूट्यूब पर अपलोड किया वीडियो - lockdown

कोटा में पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है. ये व्यक्ति फर्जी पत्रकार बनकर लॉकडाउन भीड़ जुटाकर लोगों को गुमराह कर रहा था. उसने वीडियो को यूट्यूब पर भी अपलोड कर उसे फॉरवर्ड किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटा की खबर, fake journalist arrested
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ पुलिस

By

Published : Apr 10, 2020, 11:59 PM IST

कोटा.शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में शुक्रवार को एक व्यक्ति फर्जी पत्रकार बन लॉकडाउन के दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित कर उनको गुमराह कर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर फारवर्ड कर रहा था. जिसे आज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मीडिया हाउस राजस्थान नाम से एक फर्जी मीडिया संस्थान बनाकर रवि सामरिया नामक एक फर्जी पत्रकार ने कुन्हाड़ी के 2- 3 इलाकों में लॉकडाउन के दौरान लोगों की भीड़ जमा की.

इसके बाद उन्हें गुमराह किया और भड़काया जिसके बाद वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल दिया. जिसकी जांच की गई तो पता लगा कि इस नाम का कोई मीडिया संस्थान ही नही है.

साथ ही पुलिस ने जब सूचना जनसंपर्क विभाग से इसके बारे में जानकारी जुटाई. जिसके बाद पता लगा कि इस नाम का कोई मीडिया संस्थान पंजीकृत नहीं है और ना ही ऐसा कोई पत्रकार है.

पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में रोजगार छूटा तो अब मास्क बनाने से मिली राहत, पुलिस परिवार की महिलाओं ने की मदद

जिसपर पुलिस ने दादाबाड़ी इलाके से बदमाश रवि सामरिया को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश रवि सामरिया के ख़िलाफ़ पूर्व में भी शहर के कई थानों में मुकदमे दर्ज है. जिसमे विधायक बनकर एक थानाधिकारी को फोन करने सहित फोर्जरी के मामले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details