कोटा.शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का बेचान करते हुए एक आबकारी विभाग के सिपाही को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 183 पेटी अवैध शराब भी बरामद किए हैं, जो लाखों रुपए कीमत की है. सिपाही शराब ठेके के नजदीक ही अवैध रूप से शराब बेच रहा था. कर्फ्यू समय शुरू हो जाने पर दुकान को बंदकर यह बेचान जारी था.
सिपाही अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग का सिपाही सुरेंद्र कोटा में तैनात है. साथ ही वह कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के नजदीक अवैध रूप से शराब का बेचान कर रहा था. इस संबंध में कुन्हाड़ी थाना पुलिस को हुलिए के अनुसार मुखबिर ने बुधवार रात को सूचना दी, जिस पर एसएचओ गंगा सहाय शर्मा सहित जाब्ते ने दबिश दी. जहां पर सुरेंद्र शराब का बेचान करते हुए मिला. साथ ही कुछ लोग वहां पर शराब खरीदने पहुंचे थे, जो पुलिस को देखकर भाग गए.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: स्पेशल पुलिस टीम ने पकड़ी अवैध शराब से भरी जीप, तस्कर गिरफ्तार
वहीं शराब बेच रहे सुरेंद्र के पास एक शराब की पेटी थी, जब पूछताछ की गई तो उसने बताया, पास के कमरे में और शराब है, जिसकी गणना पुलिस ने की तो सामने आया, वह 183 पेटी शराब है, जो कि देशी है. इसे पुलिस ने जप्त कर लिया, जबकि शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही एक्साइज एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सुरेंद्र ने बताया, उसका शराब का ठेका सुरेश के साथ पार्टनरशिप में है, लेकिन यहां पर वह शराब बेच रहा था. वह अवैध रूप से कर्फ्यू लग जाने के बाद भी शराब बेचान कर रहा था.
यह भी पढ़ें:एक्शन में पुलिस: घर में हो रहे शराब के अवैध कारोबार पर छापा, देशी शराब और बीयर जप्त
मुकदमा दर्ज होने और गिरफ्तार होने के बाद अब आरोपी आबकारी के सिपाही सुरेंद्र पर विभागीय कार्रवाई भी होना निश्चित है. क्योंकि जिस विभाग की जिम्मेदारी अवैध शराब को बेचने से रोकने की है, उसी कार्य में वह लिप्त मिला है. दूसरी तरफ इस तरह से सिपाही सुरेंद्र के पकड़े जाने के बाद आबकारी विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश की.