राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में भाजपा पार्षद ने 5 साल से कर रखा था पार्क पर कब्जा...अब जाकर हुआ 'आजाद' - भाजपा पार्षद

कोटा में नगर निगम के पार्षद राकेश सुमन पुटरा के पार्क पर किए अतिक्रमण को सोमवार को यूआईटी ने आजाद कर दिया. जिसपर कार्रवाई करते हुए यूआईटी ने उस ध्वस्त कर दिया. बता दें कि दबंग पार्षद ने पार्क पर करीब 5 साल से कब्जा किया हुआ था.

भाजपा पार्षद के कब्जे से 5 साल बाद पार्क हुआ मुक्त

By

Published : Jun 17, 2019, 5:59 PM IST

कोटा.शहर के सबसे पॉश एरिया लैंडमार्क सिटी के कमला उद्यान कॉलोनी के पार्क पर क्षेत्रीय पार्षद के कब्जा जमाने के मामले में आखिर नगर विकास न्यास ने कार्रवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ दिया. यह पार्षद पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के करीबी हैं. यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता पॉर्क में दो जेसीबी लेकर पहुंचा. जेसीबी के पीले पंजे से पूरे अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए पक्के निर्माण को जमींदोज कर दिया.

पार्षद ने अपनी दादागीरी के दम पर कब्जाया पार्क
कार्रवाई करने पहुंचे यूआईटी के दस्ते ने वहां मौजूद एक भी व्यक्ति की बात नहीं सुनी और पक्का निर्माण कर बना रखे कमरों में से सामान भी निकालने का मौका नहीं दिया. दरअसल, नगर निगम के वार्ड नम्बर दो के दबंग पार्षद राकेश सुमन पुटरा ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पहले तो 200 गुणा 100 फीट के पार्क के आधे हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया. साथ ही पार्षद ने यहां पर अपना कार्यालय भी खोला दिया था. उनकी गाड़ी की पार्किंग भी यहीं होती थी, पार्क पर अवैध पक्का निर्माण करवा दिया और वहां पर एक चौकीदार भी रख दिया. ताकि पार्क में कोई आ ना सकें.

गौशाला के नाम पर तीन-चार गायों को लाकर बांधा
यहीं नहीं इसके साथ ही नगर निगम से पार्क में बिजली कनेक्शन करवा दिया. जिससे बिजली सप्लाई वहां रहने वाले निवासियों को मिलती रहे. गौशाला के नाम पर तीन-चार गायों को लाकर बांध दिया. ताकि क्षेत्रवासी भी अगर विरोध पर उतरे तो गौशाला के नाम से उन्हें चुप करा दिया जाए. पार्षद की तूती इतनी बोलती है, कि इनके सामने क्षेत्रवासी बोलने से भी घबरा रहे हैं.

भाजपा पार्षद के कब्जे से 5 साल बाद पार्क हुआ मुक्त

पार्षद राकेश सुमन पुटरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद यूआईटी पर दबाव बना और पहले तो यूआईटी ने पार्षद पुटरा के खिलाफ कुन्हाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था. इसके बाद सोमवार को जाकर अवैध निर्माण पर पीला पंजा चला कर पूरा ध्वस्त कर दिया. इस पार्क पर बने पक्के निर्माण में रह रहे बाबूलाल का कहना है कि यूआईटी ने तोड़ने आने वाली टीम ने उन्हें समय भी नहीं दिया और सामान भी नहीं निकालने दिया. ऐसे में घर परिवार का पूरा सामान अंदर ही रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details