कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बहुप्रतीक्षित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तिथि की घोषणा नहीं की है. यहां तक कि उसके अटेम्प्ट के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया है. स्टूडेंट्स लंबे समय से इसका इंतजार (Parents are in Doubt About JEE Main Attempts) कर रहे हैं और संशय की स्थिति में हैं. स्टूडेंट के पैरेंट्स भी कंफ्यूजन में हैं.
देशभर के कई स्टेट बोर्ड और सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. कई बोर्ड ने तो टाइम-टेबल ही जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा ले चुका है, जबकि मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं और राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी. सीबीएसई और कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के अलावा मार्च, अप्रैल और मई में भी आयोजित होगी.
कोटा में निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर अमित आहूजा का कहना है कि सीबीएसई की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. जेईई मेन के पिछले अटेंप्ट के अनुसार एक अटेंप्ट सीबीएसई परीक्षा के पहले और दूसरा परीक्षा के बाद आयोजित होता है. अन्य स्टेट बोर्ड की परीक्षा मार्च-अप्रैल और मई में हो रही हैं. इस हिसाब से ऐसा लग रहा है कि जेईई मेन का एग्जाम भी इन परीक्षाओं से टकरा सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को देखना होगा कि सीबीएसई और सभी स्टेट के बोर्ड को देखते हुए ही परीक्षा तारीख जारी करे. बीते साल 2021 में 9,46,000 विद्यार्थियों ने जेईई मेन के चारों अटेम्प्ट में भाग लिया था. जबकि इससे पहले 2020 में 2 अटेम्प्ट हुए थे. जिनमें 10 लाख 40 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. ऐसे में इस साल भी करीब 10 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
पढ़ें :NEET UG 2021 : राजस्थान स्टेट कोटे के डिफेंस कैंडिडेट का एलॉटमेंट निरस्त कर दूसरी सूची जारी, HC के फैसले से हुआ दोबारा आवंटन
पढ़ें :RSMDCB Instructions For Students : मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए नहीं पहुंचे स्टूडेंट्स तो रद्द होगा Admission
अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होगी परीक्षा : एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि परीक्षा की तारीख 1 महीने पहले जारी होती है, ताकि स्टूडेंट्स उसके फॉर्म फिल करने के साथ-साथ अन्य प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर सकें. ऐसे में इंफॉर्मेशन बुलेटिन से लेकर रजिस्ट्रेशन कराने और परीक्षा होने तक 1 महीने से ज्यादा का समय लगता है. फरवरी का तीसरा सप्ताह चल रहा है. ऐसे में मार्च महीने में पहला अटेंप्ट (Date of JEE Main 2022) नहीं हो सकता. देश में 26 अप्रैल से सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा होगी. ऐसे में जेईई मेन की परीक्षा अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है.
पढ़ें :NTA ने नहीं जारी की JEE Main की डेट और अटेंप्ट की जानकारी, बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज व विश्वविद्यालयों के एंट्रेंस एग्जाम भी हो रही प्रभावित
बोर्ड परीक्षा में 50 तो जेईई मेन में पढ़ना होगा 100 फीसदी सिलेबस : सीबीएसई की टर्म वन की परीक्षा दिसंबर 2021 महीने में आयोजित हुई थी. इसके बाद विद्यार्थियों की 26 अप्रैल से टर्म-2 की परीक्षा ली जा रही है. जिसमें 50 की सिलेबस दोनों हिस्सों में बांट दिया गया था. अब जेईई मेन की परीक्षा में पूरा 100 फीसद सिलेबस पूछा जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को दोनों में बैलेंस बनाकर ही पढ़ाई करनी होगी. साथ ही बीते साल कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जेईई मेंस के पैटर्न में भी बदलाव किया था, जहां दो अटेंप्ट हुए थे. उनमें 75 प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के आए थे. इस बार भी इसी तरह का पैटर्न होने का अंदाजा है.
पढ़ें :Special : फरवरी में नहीं होगा JEE Mains 2022, अटेंप्ट और एडवांस की पात्रता को लेकर लाखों स्टूडेंट्स चिंतित
बोर्ड परीक्षा शुरू होने की तारीख या महीना :
- सीबीएसई - 26 अप्रैल
- राजस्थान बोर्ड - 24 मार्च
- मध्यप्रदेश बोर्ड - 17 फरवरी से 12 मार्च
- बिहार बोर्ड - 1 से 14 फरवरी
- उत्तर प्रदेश बोर्ड - मार्च
- महाराष्ट्र बोर्ड - 4 से 30 मार्च
- छत्तीसगढ़ बोर्ड - 2 से 30 मार्च
- केरल बोर्ड - 30 मार्च से 22 अप्रैल
- तमिलनाडु बोर्ड - मार्च
- गुजरात बोर्ड - 28 मार्च से 12 अप्रैल