कोटा.नगर निगम 2020 चुनाव को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कोटा संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक ली. ये बैठक शुक्रवार को शाम को संभागीय आयुक्त के चेंबर में आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक शहर, कोविड-19 को देखते हुए सीएमएचओ सहित विभिन्न अधिकारियों को जो निर्वाचन प्रक्रिया से सीधे जुड़े हुए हैं, उन्हें जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने कहा कि प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश पर चुनाव करवाया. निष्पक्षता के साथ ये चुनाव संपन्न किया जाएगा. किसी मतदाता को समाज कंटक लोग मतदान से वंचित न कर दें, इस पर पूरी कड़ी निगरानी प्रशासन की रहेगी. इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट स्पेशल तौर पर नियुक्त किए गए हैं और संबंधित थाना पुलिस को भी निर्देश जारी किए हैं.