कोटा.शहर के कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों ने मुवावजे के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान गुंजल ने यूडीएच मंत्री को घेरते हुए कहा कि धारीवाल ने अपने चहेतों को मुवावजा राशि दिलवाई, जिनके घर पानी भी नहीं घुसा था. वहीं धरने पर काफी तादात में बाढ़ पीड़ित मौजूद रहे.
गुंजल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चम्बल में आई बाढ़ में पीड़ितों का सब कुछ बह गया, तन पर केवल पहने कपड़े ही बचे थे. इनको सहारा देने के बजाए मंत्री शांति धारीवाल सोते रहे. साथ ही कहा शांति धारीवाल ने अपने चहेतों को बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाया है, इसलिए शर्म करो और चुल्लू भर पानी मे डूब मरो.