राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन, बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग - पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल

कोटा में बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर बाढ़ पीड़ितों ने भाजपा पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रहलाद गुंजल ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर खूब प्रहार किए और आरोप लगाते हुए कहा कि धारीवाल ने बाढ़ पीड़ितों का मुआवजा अपने चहेतों को दिलवा दिया.

kota news, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, कोटा में कलेक्ट्रेट पर धरना, rajasthan news
कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 13, 2020, 9:32 PM IST

कोटा.शहर के कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों ने मुवावजे के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान गुंजल ने यूडीएच मंत्री को घेरते हुए कहा कि धारीवाल ने अपने चहेतों को मुवावजा राशि दिलवाई, जिनके घर पानी भी नहीं घुसा था. वहीं धरने पर काफी तादात में बाढ़ पीड़ित मौजूद रहे.

कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन

गुंजल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चम्बल में आई बाढ़ में पीड़ितों का सब कुछ बह गया, तन पर केवल पहने कपड़े ही बचे थे. इनको सहारा देने के बजाए मंत्री शांति धारीवाल सोते रहे. साथ ही कहा शांति धारीवाल ने अपने चहेतों को बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाया है, इसलिए शर्म करो और चुल्लू भर पानी मे डूब मरो.

पढ़ेंःखाली कुर्सियों के बीच शुरू हुआ घूमर फेस्ट, सिर्फ भूटान टीम ने लिया हिस्सा

इसके बाद सभी लोग इकट्ठा हो कर नारे बाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. वहां पर लगे भारी पुलिस जाप्ते ने इनको रोक दिया. इस दौरान पूर्व विधायक ने सभी बाढ़ पीड़ितों के कागजाद का पुलंदा लेकर जिला कलेक्टर की देने पहुंचे. वहीं प्रहलाद गुंजल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द दुबारा सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए नहीं तो अगले 15 दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details