कोटा.कोरोना संक्रमण कोटा में लगातार पैर पसार रहा है, जिसके चलते दोनों कोविड अस्पताल फूल हो चुके हैं. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी जगह नहीं बची है. नए मरीजों को भर्ती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
ऐसे में बुधवार को भी मेडिकल कालेज अस्पताल के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती मरीज की आक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. वहीं मंगलवार रात को भी बोरखेड़ा निवासी 82 साल के ब्रजमोहन वर्मा को कोविड संक्रमित होने पर उनके बेटे एंबुलेंस में 12 घंटे तक अस्पतालों के चक्कर काटते रहे. कहीं भी उनको ऑक्सीजन बेड नहीं मिला.