कोटा. कोरोनावायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के चलते कोटा शहर के शिवपुरा इलाके के मजदूर तबके के लोग राशन पानी खत्म होने पर घर से बाहर निकल रहे हैं. लोगों का आरोप है कि सरकार कह रही है कि सहायता पहुंचेगी लेकिन अभी तक कुछ नहीं पहुंचा है.
लोगों का कहना है कि 2 दिनों से घरों के अंदर खाने तक का कुछ नहीं बन पाया है. ऐसे में पानी पीकर के कब तक जीवन यापन करेंगे. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि किराने की दुकान में सामान लेने जाते हैं तो वह भी काफी महंगा मिल रहा है. ऐसे में हमारे पास पैसे भी खत्म हो गए हैं. हमारे पास जो बची खुची पूंजी है उनसे हमारे सामान की पूर्ति नहीं हो पा रही है. अब तो वह भी खत्म हो गई है. ऐसे में खाने पीने की समस्याएं सताने लगी हैं.