राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CUET UG 2022 के चौथे फेज की परीक्षा हुई शुरू, पहले दिन 50 फीसदी ने लिया भाग

देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के चौथे चरण की शुरुआत बुधवार से हुई है. पहले दिन हुई परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति करीब आधी ही रही है.

CUET UG 2022 fourth phase exam begins, 50 percent students appeared
CUET UG 2022 के चौथे फेज की परीक्षा हुई शुरू, पहले दिन 50 फीसदी ने लिया भाग

By

Published : Aug 17, 2022, 11:17 PM IST

कोटा. विश्वविद्यालयों में दाखिला दिलाने के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के आज चौथे चरण की शुरुआत हुई है. इसी फेज में 18 व 20 अगस्त को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिनमें करीब 3 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. हालांकि आज पहले दिन हुई परीक्षा में राजस्थान के 12 शहरों के परीक्षा केंद्रों में आधी ही उपस्थिति रही है.

विद्यार्थियों का इस परीक्षा को लेकर रुझान काफी कम है. पहले दिन राजस्थान के जयपुर को छोड़कर 12 शहरों में 4131 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी. इनकी जगह पर महज 2059 ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे. जबकि 2072 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जोनल कोऑर्डिनेटर राजस्थान डॉ प्रदीप सिंह गौड़ का कहना है कि परीक्षा में कहीं भी व्यवधान की शिकायत नहीं आई. परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी करीब 50 प्रतिशत के आसपास रही है.

पढ़ें:सीयूईटी यूजी : 24-28 अगस्त तक होगी परीक्षा, नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे

इनमें अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, दौसा व सीकर के केंद्र शामिल हैं. इनमें जयपुर के परीक्षा केंद्रों की संख्या और आंकड़े शामिल नहीं है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि CUET UG 2022 के लिए करीब 14 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. पहले तीन फेज में करीब 6 लाख 31 हजार विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे.

पढ़ें:CUET UG 2022 परीक्षा में बड़ा फेरबदल, 2 नहीं अब 6 फेज में होंगे इम्तिहान

वहीं आज से शुरू हुए चौथे व बाकी बचे पांचवे और छठे फेज में 8 लाख 59 हजार विद्यार्थियों को परीक्षा देनी है. ऐसे में जब विद्यार्थियों का रुझान परीक्षा को लेकर कम हो गया है, तो यह संख्या भी आधी ही रह सकती है.

पढ़ें:CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

पहले फेज में आए थे व्यवधानःनेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित कर रही है. हालांकि पहले, दूसरे और तीसरे फेज में काफी व्यवधान टेक्नोलॉजी इंटरनेट और सर्वर के चलते हुए थे. जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल के टेक्निकल पर्सन को भी हर सेंटर पर लगाया है. लेकिन विद्यार्थियों की रुचि इस परीक्षा को लेकर नजर नहीं आ रही है. पूरे एग्जाम की तारीखों में बदलाव करते हुए 3 की जगह 6 फेज में आयोजित करने का फैसला लिया था. बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के जरिए देश की 90 विश्वविद्यालयों के हजारों कोर्सेज में एडमिशन मिल रहा है. इनमें सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल है.

इस तरह से रही है शहरों के परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की उपस्थिति

शहर रजिस्ट्रेशन उपस्थित अनुपस्थिति
अजमेर 220 110 110
अलवर 507 253 254
बीकानेर 359 194 165
जोधपुर 595 229 366
कोटा 893 453 440
सीकर 300 191 101
श्रीगंगानगर 392 194 198
उदयपुर 386 192 194
भरतपुर 151 68 83
भीलवाड़ा 170 82 88
दौसा 120 66 83
बाड़मेर 38 19 19

ABOUT THE AUTHOR

...view details