CUET UG 2022 के चौथे फेज की परीक्षा हुई शुरू, पहले दिन 50 फीसदी ने लिया भाग
देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के चौथे चरण की शुरुआत बुधवार से हुई है. पहले दिन हुई परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति करीब आधी ही रही है.
CUET UG 2022 के चौथे फेज की परीक्षा हुई शुरू, पहले दिन 50 फीसदी ने लिया भाग
By
Published : Aug 17, 2022, 11:17 PM IST
कोटा. विश्वविद्यालयों में दाखिला दिलाने के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के आज चौथे चरण की शुरुआत हुई है. इसी फेज में 18 व 20 अगस्त को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिनमें करीब 3 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. हालांकि आज पहले दिन हुई परीक्षा में राजस्थान के 12 शहरों के परीक्षा केंद्रों में आधी ही उपस्थिति रही है.
विद्यार्थियों का इस परीक्षा को लेकर रुझान काफी कम है. पहले दिन राजस्थान के जयपुर को छोड़कर 12 शहरों में 4131 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी. इनकी जगह पर महज 2059 ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे. जबकि 2072 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जोनल कोऑर्डिनेटर राजस्थान डॉ प्रदीप सिंह गौड़ का कहना है कि परीक्षा में कहीं भी व्यवधान की शिकायत नहीं आई. परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी करीब 50 प्रतिशत के आसपास रही है.
इनमें अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, दौसा व सीकर के केंद्र शामिल हैं. इनमें जयपुर के परीक्षा केंद्रों की संख्या और आंकड़े शामिल नहीं है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि CUET UG 2022 के लिए करीब 14 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. पहले तीन फेज में करीब 6 लाख 31 हजार विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे.
वहीं आज से शुरू हुए चौथे व बाकी बचे पांचवे और छठे फेज में 8 लाख 59 हजार विद्यार्थियों को परीक्षा देनी है. ऐसे में जब विद्यार्थियों का रुझान परीक्षा को लेकर कम हो गया है, तो यह संख्या भी आधी ही रह सकती है.
पहले फेज में आए थे व्यवधानःनेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित कर रही है. हालांकि पहले, दूसरे और तीसरे फेज में काफी व्यवधान टेक्नोलॉजी इंटरनेट और सर्वर के चलते हुए थे. जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल के टेक्निकल पर्सन को भी हर सेंटर पर लगाया है. लेकिन विद्यार्थियों की रुचि इस परीक्षा को लेकर नजर नहीं आ रही है. पूरे एग्जाम की तारीखों में बदलाव करते हुए 3 की जगह 6 फेज में आयोजित करने का फैसला लिया था. बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के जरिए देश की 90 विश्वविद्यालयों के हजारों कोर्सेज में एडमिशन मिल रहा है. इनमें सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल है.
इस तरह से रही है शहरों के परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की उपस्थिति