कोटा.देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के साथ अन्य कई सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की परीक्षा तारीखों की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कर (CUET UG 2022 Dates Out) दी है. इसके तहत जुलाई और अगस्त में 10 दिन यह परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें करीब साढ़े 9 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके जरिए देश की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा. एनटीए ने छात्रों को राहत देते हुए पहले से किए गए आवेदन में त्रुटि और बचे हुए विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए 2 दिन का समय और दिया है. इसके तहत 23 और 24 जून को रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो खोली गई है.
निजी कोचिंग के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि एनटीए ने सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) के लिए 554 परीक्षा केंद्र पूरे देश भर में बनाए हैं. इसके अलावा देश के बाहर भी 13 शहरों में केंद्र घोषित किए हैं. यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर आयोजित होगा. परीक्षा के लिए अभी तक 9,50,804 विद्यार्थी अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं. विद्यार्थी 13 भाषाओं में इस परीक्षा को दे सकते हैं. मिश्रा ने बताया कि जुलाई महीने में 15, 16, 19, 20 और अगस्त महीने में 4, 5, 6, 7, 8, और 10 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी. बता दें कि देश की 86 यूनिवर्सिटीज के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 43 सेंट्रल, 13 स्टेट, 12 डीम्ड और 18 प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल है.