कोटा.बारिश का मौसम शुरू होते ही कोटा शहर में मगरमच्छ की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है. 2 दिन पहले शहर के दो अलग-अलग कॉलोनियों में दो मगरमच्छ वन विभाग ने पकड़े थे. बुधवार को एक बार फिर 3 फीट लंबा मगरमच्छ वन विभाग की टीम ने शहर के नया नोहरा इलाके से पकड़ा, जिसे चंबल नदी में छोड़ दिया गया है.
लाडपुरा रेंज के रेंजर संजय नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को भी बोरखेड़ा स्थित आकाश नगर में खाली प्लॉट में मगरमच्छ दिखाई दिया था. इस प्लॉट में पानी भरा होने से रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि दूसरा बोरखेड़ा कॉलोनी में भी मगरमच्छ की सूचना पर टीम को मौके पर भेज कर रेस्क्यू किया गया था.