राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देश के 111 इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, ऑनलाइन होगी रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन - राजस्थान न्यूज़

देश के 111 बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपात परिस्थितियों के चलते इस बार काउंसलिंग की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है. कुल 6 राउंड तक चलने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अब पूर्णतया ऑनलाइन कर दी गई है.

इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश, Kota News
इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जारी हुआ काउंसलिंग शेड्यूल

By

Published : Sep 11, 2020, 5:22 PM IST

कोटा.देश के 111 बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके जरिए 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, आईआईईएसटी-शिबपुर और 30-जीएफटीआई संस्थान शामिल हैं. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जेईई मेंस-2020 के परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.

पढ़ें:अनूठी पहल: कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपात परिस्थितियों के चलते इस बार काउंसलिंग की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है. कुल 6 राउंड तक चलने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अब पूर्णतया ऑनलाइन कर दी गई है. पहले ये परीक्षा 'फिजिकल-फॉर्म' में हुआ करती थी. साथ ही एक और बड़ा महत्वपूर्ण परिवर्तन ये किया गया है कि ऑनलाइन रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट-वेरिफिकेशन में अगर कोई कमी पाई जाती है तो ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) विद्यार्थियों से इस संबंध में क्वेरी करेगी. इस क्वेरी का जवाब देने के लिए विद्यार्थियों को समय भी दिया जाएगा, जिससे किसी तरह की असुविधा ना हो और उसके सीट आवंटन पर कोई विपरीत प्रभाव भी ना पड़े.

6 से 15- अक्टूबर के बीच होगा रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग
आईआईटी और एनआईटी प्लस सिस्टम के लिए आयोजित की जा रही काउंसलिंग प्रक्रिया में कुल 6 राउंड आयोजित किए जाएंगे. विद्यार्थी ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को समझ पाएं, इसके लिए काउंसलिंग के 2 मॉक राउंड भी विद्यार्थियों के आयोजित किए जाएंगे. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर को समाप्त होगी. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि अगर विद्यार्थी 6 से 15 अक्टूबर के मध्य रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण नहीं करता है तो वो काउंसलिंग के किसी भी राउंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा.

12 अक्टूबर को आएगा पहले मॉक राउंड का परिणाम
काउंसलिंग के पहले मॉक राउंड का परिणाम 12 अक्टूबर को आएगा. वहीं, दूसरे मॉक राउंड का परिणाम 14 अक्टूबर को घोषित होगा. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मॉक राउंड के सीट आवंटन परिणाम के चलते विद्यार्थी वास्तविकता में आवंटित होने वाली संभावित सीट के बारे में बेहतर आंकलन कर पाएंगे. इसके बाद स्टूडेंट चॉइस-फिलिंग को 15 अक्टूबर तक परिवर्तित कर सबमिट कर पाएंगे. प्रथम राउंड सीट आवंटन का परिणाम 17 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और 'रेस्पॉन्ड-टू-क्वेरी' की प्रक्रिया के लिए 17 से 19 अक्टूबर का समय दिया जाएगा. प्रथम राउंड की समाप्ति के बाद काउंसलिंग के द्वितीय-राउंड के सीट एलोकेशन का परिणाम 21 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा.

इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जारी हुआ काउंसलिंग शेड्यूल

सीट-विड्रॉल की प्रक्रिया पांचवें राउंड तक
देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के अंतिम छठे राउंड में प्रवेश करने के बाद सीट- विड्रोल संभव नहीं होगा. अगर कोई विद्यार्थी सीट आवंटन से असंतुष्ट है तो उसे सीट-विड्रॉल की प्रक्रिया पांचवें राउंड तक पूर्ण करनी होगी. 6 नवंबर के बाद वो सीट विड्रॉल नहीं कर पाएगा.

आईआईटी के लिए सीट-अलोकेशन की प्रक्रिया 8 नवंबर को समाप्त
काउंसलिंग के अंतिम छठे-राउंड में जिन विद्यार्थियों को आईआईटी संस्थानों में सीट आवंटन किया जाएगा, वो 8 नवंबर तक आवंटित किए गए आईआईटी संस्थान में फिजिकल-रिपोर्ट कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं. इसके बाद आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. आईआईटी-प्लस संस्थानों में काउंसलिंग के अंतिम राउंड में सीट आवंटन होने पर फिजिकल रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 9 से 13 नवंबर तक का समय दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details