राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: दादाबाड़ी CHC में चिकित्सकों का अभाव, पार्षद ने अधीक्षक को दिया ज्ञापन - Kota News

कोटा में दादाबाड़ी स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. इसको देखते हुए शनिवार को वार्ड पार्षद ने डिस्पेंसरी पहुंच कर प्रभारी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से पार्षद ने चिकित्सक बढ़ाने की मांग की है.

कोटा न्यूज, दादाबाड़ी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, Dadabari Community Medical Center
चिकित्सकों की भर्ती के लिए पार्षद ने दिया ज्ञापन

By

Published : Nov 21, 2020, 1:35 PM IST

कोटा.शहर के दादाबाड़ी स्थित राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पर इन दिनों चिकित्सकों का अभाव है. सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में फिजीशियन और सर्जन का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा हुआ है. ऐसे में कोरोना काल के समय लोगों को चिकित्सा केंद्र में उपचार नहीं मिल पा रहा है.

चिकित्सकों की भर्ती के लिए पार्षद ने दिया ज्ञापन

ऐसे में लोगों की भावनाओं को देखते हुए स्थानीय पार्षद रामबाबू सोनी की ओर से सामुदायिक चिकित्सा केंद्र अधीक्षक को सीएमएचओ और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. साथ ही पार्षद ने मांग की है कि जल्द से जल्द सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में चिकित्सक नियुक्त किए जाएं ताकि कोराना काल में लोगों को समय पर उपचार मिल सके. यहीं नहीं अस्पताल में समय पर कोरोना वायरस की समय पर जांच हो और साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार की व्यवस्था भी की जाए.

ये पढ़ें:चूरू: जहरीला चारा खाने से 75 गायों की मौत, 35 से अधिक की हालत गंभीर

वहीं सामुदायिक चिकित्सा केंद्र अधीक्षक डॉ.दिलीप विजयवर्गीय ने बताया कि जन भावनाओं को लेकर पार्षद रामबाबू सोनी में चिकित्सकों को नियुक्त करने के लिए ज्ञापन दिया है. इस संबंध में चिकित्सालय की और से पूर्व में सीएमएचओ को अवगत कराया हुआ है. उनके सामने स्थिति स्पष्ट है जल्द ही इस मामले में एक्शन लेकर यहां पर चिकित्सक मुहैया कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details