कोटा.शहर के दादाबाड़ी स्थित राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पर इन दिनों चिकित्सकों का अभाव है. सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में फिजीशियन और सर्जन का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा हुआ है. ऐसे में कोरोना काल के समय लोगों को चिकित्सा केंद्र में उपचार नहीं मिल पा रहा है.
ऐसे में लोगों की भावनाओं को देखते हुए स्थानीय पार्षद रामबाबू सोनी की ओर से सामुदायिक चिकित्सा केंद्र अधीक्षक को सीएमएचओ और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. साथ ही पार्षद ने मांग की है कि जल्द से जल्द सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में चिकित्सक नियुक्त किए जाएं ताकि कोराना काल में लोगों को समय पर उपचार मिल सके. यहीं नहीं अस्पताल में समय पर कोरोना वायरस की समय पर जांच हो और साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार की व्यवस्था भी की जाए.