कोटा. लॉकडाउन के कारण 500 करोड़ के निर्माण कार्य ठप पड़े थे. इनमें से अधिकांश कार्य अब शुरू हो गए हैं, जो कि शहर में सौंदर्यीकरण व यातायात सुगमता के लिए शुरू किए जा रहे हैं. इनमें अंडरपास, फ्लाईओवर, मिनी फ्लाईओवर व मल्टीलेवल पार्किंग और अस्पतालों में ओपीडी और इंडोर बिल्डिंग निर्माण के कार्य हैं लेकिन सभी जगह पर मशीनों से ही कार्य किया जा रहा है. कई भी कोई मजदूर नजर नहीं आ रहा है.
शहर में लॉकडाउन की वजह से ठप पड़े निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. जिसके तहत सिटी मॉल के सामने मिनी फ्लाईओवर का काम, गोबरिया बावड़ी पर अंडर पास का काम, एरोड्रम सर्किल के अंडरपास का निर्माण कार्य या एमबीएस अस्पताल और जेके लोन अस्पताल में ओपीडी और इनडोर ब्लॉक के जो कार्य स्वीकृत हैं, वह दोबारा से शुरू हो गए हैं लेकिन किसी भी जगह पर इक्की-दुक्के श्रमिक ही नजर आ रहे हैं.
सिर्फ मशीन चलाने वाला स्टाफ ही आ रहा नजर
जिन जगहों पर निर्माण कार्य की शुरुआत हो रही है, वहां पर इक्के-दुक्के लोग ही नजर आ रहे हैं. ये लोग रास्ते को बंद करवाने का कार्य कर रहे हैं या फिर मशीनों को ऑपरेट करने वाला स्टाफ है. इसके अलावा जो लोग निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं साइट पर खड़े हुए हैं. वहीं उपकरणों की देखरेख करने वाले स्टाफ और चौकीदार ही निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद हैं.