कोटा.शहर में नगर निगम चुनाव के बाद सफाई का मुद्दा जोर-शोर से छाया हुआ है. कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में आज दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आई. जहां कोटा उत्तर नगर निगम के भाजपा और निर्दलीय पार्षदों ने भेदभाव का आरोप कांग्रेस बोर्ड पर लगाया है. ये लोग कोटा उत्तर नगर निगम आयुक्त वासुदेव मलावत से मिलने आए थे, लेकिन वह किसी कारण से बाहर गए हुए थे. वहीं दूसरी तरफ कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल भाजपा पार्षद के वार्ड में सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे थे. महापौर अग्रवाल वार्ड 6 के पार्षद नितिन धारवाल के साथ स्कूटर पर निरीक्षण करते दिखे.
जानकारी के अनुसार भाजपा कोटा उत्तर के पार्षद निर्दलीयों के साथ नगर निगम पहुंचे. जहां पर आयुक्त वासुदेव मालावत के चेंबर के बाहर काफी हंगामा किया. उत्तर नगर निगम प्रशासन पर सफाई कार्य में भेदभाव का आरोप भी लगाया. वहीं आयुक्त वासुदेव मालावत के नाम उनके अधीनस्थ अधिकारी को ज्ञापन दिया. भाजपा पार्षदों ने कहा है कि कांग्रेस के पार्षदों के वार्डो में पर्याप्त संख्या से भी ज्यादा सफाई कर्मचारी और संसाधन लगाए हुए हैं, लेकिन भाजपा पार्षदों के वार्डो में सफाई कर्मचारी तक नजर नहीं आ रहे हैं. मशीनरी की तो दूर की बात है.