राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा उत्तर में सफाई को लेकर भाजपा पार्षदों ने लगाया भेदभाव का आरोप...दक्षिण में स्कूटर से सफाई व्यवस्था देखने निकले महापौर - महापौर राजीव अग्रवाल

कोटा उत्तर नगर निगम के भाजपा और निर्दलीय पार्षदों ने जहां कांग्रेस बोर्ड पर भेदभाव का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ बुधवार को महापौर राजीव अग्रवाल वार्ड 6 के पार्षद नितिन धारवाल के साथ स्कूटर पर शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते दिखे.

Municipal Corporation of Kota, Cleanliness issue in Kota Municipal Corporation, कोटा नगर निगम
कोटा उत्तर के भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया भेदभाव का आरोप

By

Published : Dec 2, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 9:03 PM IST

कोटा.शहर में नगर निगम चुनाव के बाद सफाई का मुद्दा जोर-शोर से छाया हुआ है. कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में आज दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आई. जहां कोटा उत्तर नगर निगम के भाजपा और निर्दलीय पार्षदों ने भेदभाव का आरोप कांग्रेस बोर्ड पर लगाया है. ये लोग कोटा उत्तर नगर निगम आयुक्त वासुदेव मलावत से मिलने आए थे, लेकिन वह किसी कारण से बाहर गए हुए थे. वहीं दूसरी तरफ कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल भाजपा पार्षद के वार्ड में सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे थे. महापौर अग्रवाल वार्ड 6 के पार्षद नितिन धारवाल के साथ स्कूटर पर निरीक्षण करते दिखे.

कोटा उत्तर के भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया भेदभाव का आरोप

जानकारी के अनुसार भाजपा कोटा उत्तर के पार्षद निर्दलीयों के साथ नगर निगम पहुंचे. जहां पर आयुक्त वासुदेव मालावत के चेंबर के बाहर काफी हंगामा किया. उत्तर नगर निगम प्रशासन पर सफाई कार्य में भेदभाव का आरोप भी लगाया. वहीं आयुक्त वासुदेव मालावत के नाम उनके अधीनस्थ अधिकारी को ज्ञापन दिया. भाजपा पार्षदों ने कहा है कि कांग्रेस के पार्षदों के वार्डो में पर्याप्त संख्या से भी ज्यादा सफाई कर्मचारी और संसाधन लगाए हुए हैं, लेकिन भाजपा पार्षदों के वार्डो में सफाई कर्मचारी तक नजर नहीं आ रहे हैं. मशीनरी की तो दूर की बात है.

आयुक्त वासुदेव मालावत के चेंबर के बाहर हंगामा

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते अगर सफाई व्यवस्था में भेदभाव समाप्त नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में भाजपा पार्षद नगर निगम आयुक्त कार्यालय पर धरना देंगे और उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी खुद कोटा उत्तर नगर निगम प्रशासन की होगी.

मेयर ने देखी सेक्टर 10 में सफाई व्यवस्था

पढे़ं-किसान आंदोलन LIVE : दिल्ली के चार बॉर्डर सील, अमित शाह के आवास पर बैठक जारी

दूसरी तरफ, कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल आज सुबह ही नए कोटा में स्वामी विवेकानंद नगर एरिया में निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ भाजपा के पार्षद नितिन धारवाल भी थे. दोनों एक स्कूटर पर थे. मेयर राजीव अग्रवाल भारती ने सेक्टर 10 में सफाई व्यवस्था देखी और स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश और जमादार को सफाई के मुद्दे पर डांट फटकार भी लगाई. मुख्य रोड वार्डों में आने वाले नालों व नालियों को महापौर राजीव अग्रवाल ने चेक किया. वार्डो में सफाई को लेकर कई कमियां दिखाई गई है. साथ ही सेक्टर ऑफिस में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की.

स्कूटर पर निरीक्षण करते दिखे महापौर
Last Updated : Dec 2, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details