राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: टीसी को लेकर निजी स्कूल संचालकों की मनमानी, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा - दादाबाड़ी पुलिस थाना

कोटा में टीसी को लेकर एक निजी स्कूल के संचालकों की मनमानी सामने आई है. बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक टीसी देने की एवज में 16 हजार रुपये मांग रहे हैं, जबकि स्कूल की फीस आठ हजार रुपये है. ऐसे में परिजनों ने स्कूल संचालकों के खिलाफ दादाबाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही आरोप ये भी है कि स्कूल प्रशासन ने उनको धक्के मारकर बाहर निकलवाया है.

Kota News, private school operators, दादाबाड़ी पुलिस थाना
कोटा में निजी स्कूल के संचालकों पर मनमानी का लगा आरोप

By

Published : Dec 26, 2020, 2:12 AM IST

कोटा.शिक्षा नगरी कहे जाने वाले कोटा शहर में टीसी को लेकर एक निजी स्कूल के संचालकों की मनमानी सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन कोरोना के चलते बेरोजगारी झेल चुके हैं और वो अपने बच्चों के स्कूल बदलवाना चाहते हैं. लेकिन, स्कूल संचालक उनसे फीस से ज्यादा पैसा मांग रहे हैं.

पढ़ें:जयपुर: 5.54 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, इतना पैसा नहीं होने पर उन्होंने कई बार स्कूल प्रशासन से गुहार लगाई है. इसके बावजूद वो टस से मस नहीं हुए. साथ ही आरोप ये भी है कि स्कूल प्रशासन ने उनको धक्के मारकर बाहर निकलवाया है. इसके बाद परिजनों ने स्कूल संचालकों के खिलाफ दादाबाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ितों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि बच्चों की टीसी दिलवाई जाए.

पढ़ें:जोधपुर में कोरोना जांच के लिए ब्रिटेन से आए 74 लोगों के लिए गए सैंपल

परिजनों का कहना है उनके दो बच्चे सीता शक्ति स्कूल में पढ़ते हैं, लेकिन टीसी नहीं दिए जाने से दोनों बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक टीसी देने की एवज में 16 हजार रुपये मांग रहे हैं, जबकि स्कूल की फीस आठ हजार रुपये है और वो आठ हजार रुपये देने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details