कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं का नया पेपर पैटर्न (Paper pattern) जारी कर दिया है. इसमें बोर्ड परीक्षाओं के पेपर पैटर्न की मार्किंग स्कीम और संबंधित सिलेबस की विस्तृत जानकारी दी गई है.
हाल ही में कोविड महामारी के कारण आगामी भविष्य में संभावित विषम परिस्थितियों को देखते 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन किया था. जिसके अनुसार 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2-टर्म में आयोजित की जानी है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि दोनों ही टर्म में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं में विषय वार पूर्णाक 50 होंगे. सैद्धांतिक प्रश्न पत्र 35 अंकों का होगा और प्रायोगिक परीक्षा 15 अंको की आयोजित की जाएगी. दोनों टर्म्स का सिलेबस और परीक्षा का तरीका अलग रहेगा. बोर्ड ने टर्म-1 और टर्म-2 के लिए सिलेबस को लगभग दो-बराबर भागों में बांट दिया है.
पढ़ें-RBSE 12th Result 2021: 12वीं बोर्ड कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के आज शाम 4 आएंगे नतीजे, ऐसे करें Check
शैक्षणिक वर्ष में टर्म-1 की परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में ऑब्जेक्टिव पेपर पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी, इसमें 90 मिनट का होगा. ऑब्जेक्टिव पेपर पैटर्न के प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर दिए जाएंगे. टर्म-2 की परीक्षाएं मार्च अप्रैल में सब्जेक्टिव पेपर-पैटर्न पर होगी, जिसमें 120 मिनट दिए जाएंगे. दिव शर्मा का कहना है कि नया पेपर पेटर्न विद्यार्थियों के लिए हितकर है. विद्यार्थी अब सब्जेक्ट मैटर को सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह से पढ़ पाएंगे.
विद्यार्थियों की विषय के प्रति रुचि और समझ दोनों में ही वृद्धि होगी. पूर्व में बोर्ड परीक्षाएं सब्जेक्टिव पैटर्न, जबकि इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर आयोजित की जाती थी. ऐसे में विद्यार्थियों को दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तरीके से पढ़ाई करनी होती थी, विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अच्छी तैयारी करने का मौका पढ़ाई के साथ नए पैटर्न में मिलेगा.