कोटा.कोरोना संक्रमण के चलते कोटा शहर हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. अभी तक शहर में पचास से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है. जिससे शहर में स्क्रिनिंग में लगी आशा सहयोगिनियों और नर्सिंग स्टाफ को लाने और ले जाने में इन्ही नगरीय परिवहन सेवा की बसों को उपयोग में लिया जा रहा है.
ऐसे में बुधवार को सभी बसों को नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ी से हाईपोक्लोराइड से सैनिटाइज करने का काम किया गया. बता दें कि जब से कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन हुआ है तब से नगरीय परिवहन की बस सेवा बंद होने से खड़ी हुई है.