कोटा.कोटा जिले के रामगंजमंडी इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर झालावाड़ की तरफ से कोटा आ रही स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे की मुख्य वजह टायर बर्स्ट बताया जा रहा है (Bus Accident in Kota). दुर्घटना मोडक थाना इलाके के डाबादेह गांव के नजदीक हुई है.
हादसे की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मोडक अस्पताल ले जाया गया. जहां से दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बस इंदौर से कोटा आ रही थी और यह घटना सुबह 6:30 बजे के आसपास हुई. दुर्घटना के बाद हाईवे पर आपाधापी मच गई (bus overturned due to tyre burst). बस में से यात्रियों को निकालने में भी काफी मशक्कत हुई. इसमें बच्चे भी मौजूद थे.
मोडक थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि बस का टायर चलते समय फट गया था और गति ज्यादा होने के चलते बस अनियंत्रित हो गई. इसके चलते ही डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई. पलटी खाने से कांच टूट गए. बस में करीब 35 यात्री सवार थे. गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई.
पढ़ें-Road Accident In Bikaner: बीकानेर में सड़क हादसा, बाइक सवार दो भाइयों समेत तीन की मौत
सामान्य घायल और दूसरे यात्रियों को अन्य बस की जरिए कोटा की तरफ रवाना कर दिया. गंभीर घायलों में धनराज और सावित्री है. दूसरी तरफ, बस में अवैध रूप से लगेज भी ऊपर भरा हुआ था. बस के ऊपर रखे कई बैग सड़क पर बिखर गए जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा. झालावाड़ से कोटा की आने वाली लेन पर यातायात ज्यादा प्रभावित हुआ. पुलिस ने दोनों तरफ से आ रहे ट्रैफिक को एक लेन पर डाइवर्ट किया. खबर लिखे जाने तक मौका स्थल से बस को साइड में हटाने की तैयारी क्रेन के जरिए की जा रही है. ताकि रास्ते को साफ किया जा सके. 4 नेशनल हाईवे 52 के दोनों लेन पर ट्रैफिक गुजर सके.