कोटा.जिले में भाजपा युवा मोर्चा ने रविवार से शहर के सैनिकों के सम्मान की श्रृंखला आरंभ की है. कोटा में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले करगिल युद्ध के सैनिक और सेना पदक विजेता जगदीश प्रसाद का सम्मान किया. उन्हें साफा, माला, एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा शहर के महामंत्री मुकेश विजय के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव 2021: RLP ने 2 विधानसभा सीटों के लिए घोषित किए नाम
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीराज गौतम ने कहा कि भारत के सैनिक हमारी धरोहर है एवं इनका सम्मान करना देश के प्रत्येक युवा का कर्तव्य होना चाहिए . आज पूरा देश भारतीय सेना की वजह से सुरक्षित एवं ताकतवर बना हुआ है. प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है कि अपने आसपास रहने वाले सैनिक एवं सैनिक परिवार सम्मान करें.
कोटा में भाजयुमो ने शुरू की सैनिकों के सम्मान की श्रृंखला वहीं, भाजपा महामंत्री मुकेश विजय ने सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम के लिए युवा मोर्चा को बधाई देते हुए कहा कि हम सब को मिलकर मोदी जी के नव राष्ट्र निर्माण के सपने को सच करना है. युवा मोर्चा ने सैनिकों के सम्मान का कार्यक्रम प्रारंभ किया है. सप्ताह भर चलने वाले सैनिक सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर सैनिक एवं सैनिक परिवारों का सम्मान किया जाएगा, जिससे शहर का युवा भारतीय सेना एवं सैनिकों के सम्मान के साथ खड़ा हो सके.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: अब रविवार, चतुर्दशी और अमावस्या पर सांवलिया सेठ के दर्शन रहेंगे बंद
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद सभी सैनिकों का सामूहिक सम्मान समारोह आयोजित होगा. इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह नरूका, जिला मंत्री दीपक सोनी, मंडल उपाध्यक्ष हरीश प्रजापत, अजय मेघवाल, अजय राठौड़, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, आईटी संयोजक मोनू पांचाल, पार्षद नितिन धारवाल और प्रमोद व्यास सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.