कोटा.शहर की बिजली व्यवस्था को जेवीवीएनएल की फ्रेंचाइजी रूप में संभाल रही केईडीएल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को केईडीएल के खिलाफ पैदल मार्च निकाला और केईडीएल के कॉर्पोरेट ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता टीलेश्वर मंदिर एकत्रित हुए. यहां पर विधायक संदीप शर्मा और कल्पना देवी के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए कोटडी रोड स्थित केईडीएल के कॉरपोरेट ऑफिस में पहुंचे.
रैली में शामिल भाजपा के कार्यकर्ता और महिलाएं तख्तियां हाथ में लिए थे, जिन पर केईडीएल के खिलाफ नारे लिखे थे. विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि केईडीएल जरूर हमारे राज में आई है, लेकिन लोगों को ज्यादा बिल भेजने के साथ-साथ फर्जी वीसीआर भर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब हम फोन करते हैं. तो वीसीआर की रकम आधी कर दी जाती है, लेकिन यह वीसीआर पूरी तरह से फर्जी और अवैध है. जब तक केईडीएल कंपनी ने आम जनता को लूटना बंद नहीं किया. वे इसी तरह से प्रदर्शन करेंगे और इस प्रदर्शन को जन आंदोलन बनाकर ही दम लेंगे.