राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आईजी के घर के बाहर पूरी रात भाजपा ने दिया धरना, भाजपा के एमएलए बोले- पीएम की तरह पूनिया की हत्या की साजिश हो सकती है - Rajasthan news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमले के विरोध में भाजपा के कई नेताओं ने कोटा रेंड आईजी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के साथ धरना शुरू कर दिया. नेताओं ने आईजी से बात कर आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने आईजी के घर के बाहर पूरी रात धरना दिया.

BJP protest at outside IG hous
भाजपा का धरना

By

Published : Feb 6, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 8:41 AM IST

कोटा.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को काले झंडे दिखाने और उनकी गाड़ी पर पथराव के मामले में बीजेपी नेताओं ने कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ के घर के बाहर धरना दे दिया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की हत्या की साजिश है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया और उन्हें मारने की कोशिश की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका है और काले झंडे दिखाए हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव किया और पूनिया को मारने की कोशिश की. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, विधायक संदीप शर्मा व केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल और सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कोटा रेंज आईजी रविदत्त बोर्ड के घर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. भाजपा का यह धरना पूरी रात जारी रहा.

आईजी के घर के बाहर पूरी रात भाजपा ने दिया धरना

पढ़ें. Attack on Poonia Kota Visit : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेसियों ने रोका काफिला, गाड़ी पर पथराव...पूनिया बोले- हमने भी नहीं पहन रखी चूड़ियां

भाजपाइयों ने आईजी से मुलाकात की और अल्टीमेटम दिया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए, नहीं तो आंदोलन होगा. दूसरी तरफ भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट सतीश पूनिया को रोकने का घटनाक्रम कोटा और बूंदी जिले की सीमा पर हुआ था. हालांकि यह बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र का मामला है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस संबंध में रिपोर्ट बूंदी के तालेड़ा थाने में दी थी जिस पर मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज कर लिया है.

इधर, उचित आश्वासन नहीं मिलने पर यह सभी भाजपा के नेता आईजी रविदत्त गौड़ के घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने स्टेशन रोड को जाम कर दिया. साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर का कहना है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की हत्या की साजिश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की है, यहां तक कि उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुंडा तक कह डाला.

पढ़ें.BJP Leaders Target Gehlot: सतीश पूनिया के काफिले पर हमले की भाजपा ने की निंदा...सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा

दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुंडों को तैयार कर रहे हैं जो इस तरह के काम दूसरी राजनीतिक पार्टियों के लोगों के साथ कर रहे हैं. विधायक संदीप शर्मा ने भी अल्टीमेटम दिया है कि उनके भी कार्यकर्ता इस तरह के लोगों को घर में घुसकर पीट सकते हैं, लेकिन भाजपा सभ्य दल है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं करेगी तो वह भी सीधी कार्रवाई के लिए विवश होंगे.

केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल का कहना है कि जिस तरह के असामाजिक तत्व इस पूरे घटनाक्रम में शामिल रहे हैं. वह पहले भी इस तरह के कृत्य कर चुके हैं. कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 7, 2022, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details