कोटा.विरोधी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है. अपना रसूख बढ़ाने और दूसरे की नाकामियां गिनाने का सियासी चलन पुराना है. कोटा में भी इसकी बानगी दिखी. भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली.
एक तरफ जिले में सफाई व्यवस्था के हालातों और प्रशासनिक अधिकारियों की लचर कार्यशैली का आरोप लगाते हुए आज (29 अक्टूबर 2021 को) सड़क पर विरोध किया गया. इसमें कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए. छप्पन भोग परिसर से नगर निगम तक रैली निकाली.
पढ़ें.प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर बीकानेर पहुंचे CM गहलोत, विपक्ष पर साधा निशाना
दूसरी ओर नगर निगम से महज 100 मीटर दूर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इनका विरोध जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर था. यह सीएडी सर्किल पर एकत्रित हुए, यहां से संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. लेकिन इन दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. एक तरफ जहां पर गुंजल के समर्थक गुंजल की रैली में शामिल थे. वहीं दूसरी तरफ संदीप शर्मा के समर्थक कोटा दक्षिण के आयोजित हुए प्रदर्शन में शामिल रहे.
हमारी सरकार आई तो नहीं करने देंगे महापौरों को काम
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की तरफ से आयोजित प्रदर्शन स्थानीय नगर निगम के समस्याओं को लेकर था. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जो कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में पार्षद हैं, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. साथ ही पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने संबोधित करते हुए यह भी कहा कि नगर निगम के दोनों महापौर पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं. उनका खुद का मानना है कि वह सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है. महंगे दामों पर सफाई का ठेका कांग्रेसी नेता को दे दिया है. इसके अलावा भी जेसीबी और अन्य नगर निगम के उपकरण सफाई के लिए लगा दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें.कांग्रेस सदस्यता अभियान : राजस्थान में 10 लाख का टारगेट, हर विधानसभा से 5 हजार बनाए जाएंगे मेंबर
अधिकारी भाजपा के प्रतिनिधियों की बात नहीं मान रहे हैं. इसी तरह से भेदभाव चलता रहा तो 2 साल बाद जब राज बदल जाएगा, महापौरों को भी वे काम नहीं करने देंगे. भाजपा के ही दूसरे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदर्शन 5 दिन पहले तय कर लिया था. दूसरा प्रदर्शन है कि वह 2 दिन पहले तय हुआ है. अगर उनका प्रदर्शन तय नहीं होता तो वह सीएडी सर्किल वाले प्रदर्शन में भाग लेते क्योंकि उन्होंने 1 दिन पहले भी कलेक्ट्रेट पर हुए प्रदर्शन में भाग लिया है. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के प्रदर्शन में पूर्व विधायक पीपल्दा विद्याशंकर नंदवाना, सत्यभान सिंह, बृजेश शर्मा नीटू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.