कोटा. जिले में मगंलवार को डेढ़ दर्जन से ज्यादा भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत के खिलाफ भंयकर गुस्सा निकाला. उपमहापौर सुनिता व्यास के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने आयुक्त का घेराव किया और आयुक्तालय में जमकर उत्पात मचाया.
वहीं, भाजपा पार्षदों का नगर निगम प्रशासन पर आरोप है कि निगम प्रशासन जनहित के कार्यों को अटकाए हुए बैठा है. ऐसे में उन पार्षदों को वार्डों में जाने पर जन आक्रोश झेलना पड़ रहा है. बता दें कि घेराव के दौरान आयुक्त को उपमहापौर सुनिता व्यास के नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन आयुक्त मालावत को सौंपा.
वहीं, भाजपा पार्षदों ने आयुक्त को चेतावनी दी कि जो भी मांगें उन्होंने ज्ञापन में उठाई है, उनका समाधान कल दोपहर 12 बजे तक कर दिया जाए. अन्यथा वे कल से सभी पार्षद आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना शुरू करेंगे. उपमहापौर सुनीता व्यास ने कहा कि निगम प्रशासन खेल सामग्री का वितरण नहीं कर रहा है. निर्माण कार्यों, सीवरेज, उद्यानों की साफ-सफाई, जीर्ण-शीर्ण सडकों की मरम्मत, सफाई सहित 7 मांगों पर समाधान करे.