राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: भाजपा पार्षदों ने आयुक्त का घेराव कर आयुक्त कार्यालय में किया हंगामा - kota nagar nigam

कोटा में भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत के खिलाफ उपमहापौर सुनिता व्यास के नेतृत्व में आयुक्तालय का घेराव किया. इस दौरान भाजपा पार्षदों ने हंगामा भी किया.

कोटा की खबर, Deputy leader Sunita Vyas

By

Published : Oct 15, 2019, 11:15 PM IST

कोटा. जिले में मगंलवार को डेढ़ दर्जन से ज्यादा भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत के खिलाफ भंयकर गुस्सा निकाला. उपमहापौर सुनिता व्यास के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने आयुक्त का घेराव किया और आयुक्तालय में जमकर उत्पात मचाया.

वहीं, भाजपा पार्षदों का नगर निगम प्रशासन पर आरोप है कि निगम प्रशासन जनहित के कार्यों को अटकाए हुए बैठा है. ऐसे में उन पार्षदों को वार्डों में जाने पर जन आक्रोश झेलना पड़ रहा है. बता दें कि घेराव के दौरान आयुक्त को उपमहापौर सुनिता व्यास के नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन आयुक्त मालावत को सौंपा.

आयुक्त कार्यालय में हंगामा

वहीं, भाजपा पार्षदों ने आयुक्त को चेतावनी दी कि जो भी मांगें उन्होंने ज्ञापन में उठाई है, उनका समाधान कल दोपहर 12 बजे तक कर दिया जाए. अन्यथा वे कल से सभी पार्षद आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना शुरू करेंगे. उपमहापौर सुनीता व्यास ने कहा कि निगम प्रशासन खेल सामग्री का वितरण नहीं कर रहा है. निर्माण कार्यों, सीवरेज, उद्यानों की साफ-सफाई, जीर्ण-शीर्ण सडकों की मरम्मत, सफाई सहित 7 मांगों पर समाधान करे.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: सीकर के लाल को वर्ल्ड की सेकेंड रैंक वाली यूनिवर्सिटी ने बुलाया..मुफ्त में होगी सारी पढ़ाई

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पार्षदों का हक है उनको तो देना ही पड़ेगा. राजस्व विभाग के चेयरमैन का कहना है कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए शहर से कचरा नही उठ रहा टंचिंग ग्राउंड की स्थिति खराब है, शहर सड़ रहा है. शहर की सड़कें उखड़ी हुई है. रोड़ लाईटे बंद है. शहर की कई समस्याओं को लेकर आयुक्त महोदय को ज्ञापन दिया है.

नगर निगम के पार्षद ने ही अपने बोर्ड के खिलाफ सड़को पर उतरने की तैयारी शुरू कर ली. पार्षदों का आरोप है कि अधिकारी हमारी नही सुन रहे है और नगर निगम आयुक्त को चेतावनी दी कि कल दोपहर12 बजे तक मांगे नही मानी तो आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details