कोटा. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अपनी ही पार्टी में उपेक्षा का शिकार हो रही हैं. उनके समर्थक लगातार उन्हें मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने की मांग करते रहे हैं. अब 8 मार्च को हाड़ौती में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना शक्ति प्रदर्शन जन्मदिन मना कर करने वाली हैं. इसके लिए बूंदी जिले के केशोरायपाटन में स्थित (Vasundhra Public meeting in Keshoraipatan) भगवान केशवराय का मंदिर चुना गया है.
इसी की तैयारियों को लेकर आज बैठक कोटा के एक निजी होटल में रखी गई, जहां पर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत सहित कई नेता मौजूद रहे. इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से पूर्व विधायक राजावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ही कई नेता मुंह धोकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. आगामी 8 मार्च को हाड़ौती की जनता (Vasundhra Public meeting in Keshoraipatan) इन सभी नेताओं को करारा जवाब देगी, जब भारी संख्या में लोग वहां पर पहुंचेंगे. इससे मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे नेताओं का बुखार उतर जाएगा.
यूआईटी की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ देते हैं मंत्री धारीवाल...
वहीं, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि स्मार्ट सिटी में कोटा को शामिल करवाने का काम मैंने किया था. स्मार्ट सिटी के जो पैसे मिल रहे हैं, उस पैसे का सदुपयोग नहीं हो रहा है. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि जब पिछली बार भाजपा की सरकार आई थी, तब यूआईटी का अकाउंट देखा था. हमने यूआईटी कोटा को कर्जे से उबारा था, लेकिन कांग्रेस ने इस बार वापस कर्जे में ला दिया है. स्मार्ट सिटी के पैसे का सदुपयोग नहीं किया है. यूडीएच मंत्री किस्मत लिखवाकर लाएं हैं. यूआईटी की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को ठीक हम करते हैं और उसके बाद वह आते हैं. फिर अर्थव्यवस्था में जो पैसा रहता है, उसका इस्तेमाल कर लेते हैं.