कोटा. जिले के स्टेशन इलाके में 70 साल की वृद्धा कोरोना को चुनौती देती नजर आई. शुक्रवार को भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में चिकित्सकों की टीम कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची. इसी दौरान एक वृद्धा अपने बेटे के कंधे पर बैठकर सैंपल देने पहुंची. महिला का कोरोना से लड़ने का यह जज्बा संदेश है कि कोरोना से जंग में सभी को कोरोना वॉरियर्स का हरसंभव मदद करनी चाहिए.
वृद्धा ने दी कोरोना को चुनौती प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग दिन-रात सैंपलिंग का काम कर रहा है. दूसरी तरफ कई जगहों से खबरें सामने आ रही है कि लोग चिकित्सा टीम का सहयोग नहीं कर रहे हैं. वे सैंपल देने से कतरा रहे हैं. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के सामने कोरोना से लड़ने में मुश्किलें पैदा हो रही हैं. वहीं कोटा में एक महिला ने कोरोना जागरूकता की मिसाल कायम की है. कोरोना से जंग में 70 साल की इस महिला ने अपना योगदान दिया.
यह भी पढ़ें.कोटा पहुंची केंद्रीय टीम, जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का लेगी जायजा, कलेक्टर-एसपी से की चर्चा
भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में माला रोड पर सैंपल लेने के लिए चिकित्सकों की टीम जैसे ही पहुंची. सैंपल देने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इसी क्रम में एक 70 साल की वृद्धा गंगाबाई पत्नी किशनलाल सहरिया अपने बेटे के कंधे पर बैठकर सैंपल देने के लिए पहुंची. इस वृद्धा ने अपने बेटे से सैंपल देने की जिद की. महिला का यह जज्बा उन के लिए संदेश है कि कोरोना की जंग में सबको आगे आकर सहयोग करना चाहिए. वहीं भीमगंजमंडी पुलिस का प्रयास है कि थाना क्षेत्र के हर एक कॉलोनियों से सैंपल लिए जाए. जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके.
थानाधिकारी कर रहे जांच करवाने की अपील
वहीं भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के पूरे एरिया से सैंपल लिए जा रहे हैं. थानाधिकारी हर्षराज सिंह खरेडा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनको कोरोना संक्रमण के लक्षण खांसी, बुखार, सांस में तकलीफ आदि हो तो वे तुरंत अपनी जांच कराए. यह उस व्यक्ति के साथ-साथ उसके संपूर्ण परिवार के लिए खतरा है.
थानाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार तीव्र गति से फैल रहा है. इस पर नियंत्रण के लिए आम नागरिकों में जागरूकता अति आवश्यक है. सभी डिस्टेंस बनाए रखकर, घरों में रहकर और मास्क लगाकर ही इस महामारी पर नियंत्रण कर सकते हैं.