कोटा.जिले केआरकेपुरम थाना इलाके में एक बदमाश ने शनिवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू भी बरामद कर लिया है.
कोटा: आरकेपुरम थाना इलाके में चाकूबाजी का वीडियो वायरल, पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश
कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके में एक बदमाश ने शनिवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी को अंजाम दिया था.चाकूबाजी की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से चाकू बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद नगर इलाके के सेक्टर-3 में एक किराने की दुकान के पास शनिवार दोपहर में 2 युवकों के बीच आपसी कहासुनी हो गई. इसके बाद वहां बॉम्बे योजना निवासी सोनू मीणा ने चाकू निकाला और एक-एक करके सभी के पीछे चाकू लेकर दौड़ता रहा. चाकूबाजी के दौरान एक युवक को चोट भी आई. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए.
पढ़ें:श्रीगंगानगर: नशीली गोलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 4 तस्कर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो वहां मौजूद युवकों में से किसी ने बनाया और रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद रविवार को पुलिस ने इस मामले में सोनू मीणा को गिरफ्तार कर लिया. सोनू मीणा आदतन बदमाश है. उसके खिलाफ आरकेपुरम थाने में पहले मारपीट और अन्य वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं.