राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के निजी अस्पताल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बताइ जा रही वजह

कोटा में रविवार देर रात को तलवंडी स्तिथ एक निजी अस्पताल में आग लग गई. आग को फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने काबू पाया. जानकारी के अनुसार हालांकि इसमे कोई जान माल की नहीं हुई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

कोटा निजी अस्पताल में लगी आग, Fire in Kota Private Hospital
कोटा के निजी अस्पताल में देर रात लगी आग

By

Published : Dec 14, 2020, 1:17 PM IST

कोटा.शहर में रविवार रात को एक निजी अस्पताल में आग लगने से बड़ा हादसा होते होते बचा. मामला तलवंडी स्तिथ एक निजी अस्पताल का है. जहां देर रात शॉर्ट सर्किट से अस्पताल की ऊपर की मंजिल में अचानक आग लग गई.

कोटा के निजी अस्पताल में देर रात लगी आग

जानकारी के अनुसार शहर के तलवंडी स्तिथ आलोक अस्पताल की पहली मंजिल में देर रात अचानक आग लग गई. इससे चारों ओर धुंआ ही धुंआ हो गया. आग लगने पर तुरंत अस्पताल प्रशासन ने फायर आफिस में सूचना दी. जिस पर तुरंत अग्निशमन विभाग ने दमकलों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

पढ़ेंःअजमेर: अभय कमान सेंटर से कमांड मिलते ही अब दौड़ेगा चेतक

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे सूचना आई थी कि तलवंडी स्तिथ आलोक अस्पताल में आग लग गई है. इस कैंपस में डॉक्टर रहते हैं वह सो रहे थे. इस पर जब धुंआ बढ़ता देख तो आग लगने का पता चला. जिस पर तुरंत सब्जीमंडी ओर श्रीनाथपुरम अग्निशमन विभाग से फायर की गाड़ियों को रवाना किया गया. जिन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details