राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में चोरी करने के आरोप में 2 युवकों को जमकर पीटा, फिर किया गंजा, 7 गिरफ्तार

कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को चोरी करने के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया. दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पीटा, बाद में दोनों के सिर गंजे करवा दिए. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोटा समाचार, kota news
कोटा में सुअर चोरी करने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2020, 4:51 PM IST

कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में शुक्रवार को सुअर चोरी करने के मामले में गोबरिया बावड़ी पत्थर मंडी के पास दो युवकों को मकर पीटा. बाद में उन लोगों को बंधक बनाकर एक ट्रक में बैठा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही वाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी और दोनों युवकों के सिर भी मुंडवा दिए.

कोटा में चोरी करने के आरोप में 2 युवकों को जमकर पीटा

सूचना पर अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले आई. अनंतपुरा थाना सीआई और प्रशिक्षु आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि एक पक्ष के फरियादी छावनी निवासी रवि ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें कहा कि 3 अप्रैल को वह और करण दोनों बाइक से छावनी से केशवपुरा होते हुए पत्थर मंडी में करीब रात 11 बजे पहुंचे, तो वहां के लोगों ने दोनो को बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की.बाद में वहां पर राम भरोस, सोनू, जीतू , रामविलास, राजेंद्र और रामभरोस के ससुर आए. जिन्होंने उन दोनों के साथ लकड़ी और तार से मारपीट की और ट्रक पर बैठाकर राजेंद्र ने दोनों के बाल काट दिए.

पढ़ेंःकोटाः बंजारा समाज के दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 5 घायल

प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि दूसरे पक्ष के फरियादी रामभरोस ने भी रिपोर्ट दी है कि 3 अप्रैल को रात करीब 3 बजे सोनू, जीतू निगरानी करते हुए पत्थर मंडी जा रहे थे, तो उन्हें शुकर के चिल्लाने की आवाज आई. जब वह वहां गए तो रवि और करण बाइक पर सुअर चोरी कर ले जाते नजर आए. जिनका पीछा किया तो वह गिर गए. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंःउदयपुर में कोरोना के डर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में यूपी के रहने वाले मजदूर ने की आत्महत्या

दोनों पक्षों के 7 लोग गिरफ्तार

ऐसे में पुलिस ने जांच के बाद रामभरोस, सोनू, जीतू , राजेंद्र उर्फ बबलू , शिवा, रवि और करण को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details